फतेहपुरः चुनाव प्रचार में जुटीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। फतेहपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह जुमले वाली सरकार है। जुमलों के अलावा देश की जनता को सरकार से कुछ हासिल नहीं हुआ है। पीएम के पास अपने क्षेत्र वाराणसी की जनता से संवाद स्थापित करने का समय नहीं था। गांव के गरीब किसान पीएम का इंतजार ही करते रहे।
कांग्रेस के लिए गेम चेंजर मानी जा रही न्याय योजना को लेकर उन्होंने कहा कि हमने अपने पूर्व वित्तमंत्री से मशविरा और रिसर्च करने के बाद न्याय योजना को लागू करने का फैसला किया है। हर गरीब को 72000 रुपये की मदद से देश मे रोजगार के साधन विकसित होने के साथ गरीबी को दूर भगाया जा सकेगा। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उड़ाए अपने मंत्रियों के तोते, चुनाव बाद छीन लेंगे कुर्सी!
साथ ही प्रियंका ने मतदाताओं से अपील की कि वे ऐसी राजनीति लायें जो उनकी समस्याओं की बात करे और उनका हल करे। प्रियंका ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, ”ऐसी राजनीति लायें जो आपकी समस्याओं की बात करे, उसे हल करे।” उन्होंने मतदाताओं से कहा, ”राजनीति को बदलिये, सिर्फ अपने क्षेत्र के लिए नहीं, अपनी जरूरतों के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को मजबूत बनाने के लिए और देश को बचाने के लिए।”
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भाजपा नेताओं और पीएम के 50 फीसदी भाषणों में सिर्फ यही पूछ रहे हैं कि नेहरू जी ने क्या किया, इंदिरा और मेरे परिवार ने क्या किया यह नहीं बोल रहे कि पांच सालों में इन लोगों ने क्या किया। प्रियंका ने वोटरों से कहा, ”झूठ की राजनीति एवं नकारात्मक राजनीति को परे कीजिए।” उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति जमीनी राजनीति नहीं है । उसका जनता से ताल्लुक नहीं है। भाजपा हवा में उड़ रही है। प्रियंका ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान और नौजवान प्रताड़ित है तथा महिलाएं असुरक्षित हैं।
पीएम पांच सालों में एक भी आम आदमी से बनारस में नहीं मिले। इनकी योजना है कि मनरेगा को पूरी तरह से समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की गई लेकिन उसका क्या हुआ। लोगों को रोजगार नहीं मिले। प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 550 हजार करोड़ रुपये बड़े उद्योगपतियों के माफ किए। उन्होंने कहा कि किसानों ने बताया कि अमीरों के चौकीदार होते हैं गरीबों के नहीं। रात भर खेतों में रखवाली करने पड़ती है। आंगनबाड़ी महिलाओं का हाल भी वही है। सभी लोग दुखी और त्रस्त है।