दिल्ली के झंडेवालान इलाके में बुधवार शाम ब्रेक फेल होने से बेकाबू क्लस्टर बस ने 11 लोगों को कुचल दिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।
क्लस्टर बस फिल्मिस्तान से पंजाबी बाग की तरफ जा रही थी। शाम छह बजे ईदगाह रेड लाइट से बस न्यू रोहतक रोड की तरफ मुड़ी। सड़क के किनारे कई गाड़ियां खड़ी थीं। इसी दौरान क्लस्टर बस का ब्रेक फेल हो गया। ढलान पर बस की रफ्तार तेज हो गई। चालक लोगों को बचाने के लिए स्टीयरिंग घुमाता रहा। इस दौरान बस ने वहां मौजूद आठ कार और 10 बाइक को कुचल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आगे एक डिवाइडर से टकराने के बाद बस रुक गई। चीख पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें जीवन माला अस्पताल एवं लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया। कई लोगों के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं हैं।