पूर्वांचल की सियासत को धार देने आज मोदी पहुंचेंगे वाराणसी, कल करेंगे नामांकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन करने गुरुवार को काशी पहुंचेंगे। नामांकन से पहले पीएम रोड-शो के बहाने पूर्वांचल की सियासत को धार देंगे। दो दिनी दौरे पर पहुंच रहे पीएम तीन विधानसभा क्षेत्रों की परिक्रमा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने का प्रयास करेंगे। भाजपा रोड-शो में सहयोगी दलों के साथ मिलकर पूर्वी यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड आदि क्षेत्रों में एनडीए की शक्ति का अहसास कराने में जुटी है।

नरेंद्र मोदी के चुनाव की कमान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने खुद संभाल रखी है। अमित शाह ने दो दिनों से बनारस में डेरा डाला है। प्रधानमंत्री के रोड-शो में करीब पांच लाख से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री पहले दिन के कार्यक्रम में रोड-शो करेंगे। जिसमें कैंट से अस्सी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक सड़कों के माध्यम से जुड़ेंगे। ये सभी क्षेत्र दो विधानसभा क्षेत्र कैंट व दक्षिणी के अंतर्गत आते हैं। प्रधानमंत्री नामांकन के दूसरे दिन भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, उसके बाद बाबा भैरव मंदिर का दर्शन-पूजन करेंगे। यहां से आशीर्वाद लेकर नामांकन करने जाएंगे। इस दौरान उत्तरी और दक्षिणी विधानसभा क्षेत्रों के बचे इलाकों से सम्पर्क कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन दाखिल करने के लिए गुरुवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं। वह यहां आने के बाद लंका स्थित मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद दिन में तीन बजे रोड शो में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री के रोड-शो में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा, मनोज सिन्हा, अनुप्रिया पटेल, केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, हेमामालिनी, मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव निरहुआ, रविकिशन आदि शामिल होंगे।

रोड शो लंका से अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचेगा, जहां प्रधानमंत्री समेत सभी लोग गंगा आरती में शामिल होंगे। यहां से वह होटल डि पेरिस जाएंगे, जहां प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। वहां से रात्रि विश्राम के लिए डीरेका गेस्ट हाउस चले जायेंगे।

26 अप्रैल को पीएम पहले होटल डि पेरिस में बूथ अध्यक्षों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वहां से काल भैरव मंदिर आयेंगे और दर्शन के बाद नामांकन के लिए निकलेंगे।

पीएम के नामांकन में एनडीए के घटक दलों के नेता भी शामिल होंगे। इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता राम विलास पासवान, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे प्रमुख हैं। पांच राज्यों के मुख्यमंत्री भी आयेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles