सीएम योगी आदित्यनाथ ने पडरौना, कुशीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों को पहले शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था, हमारी सरकार आते ही पहले उन लोगों को योजनाओं के साथ जोड़ा गया। जिन गन्ना किसानों का पहले उनके मूल्यों का भुगतान नहीं होता था हमारी सरकार आते ही पहले उनका मूल्य भुगतान करवाने का काम किया गया। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि जब तक किसानों के खेत में गन्ना रहेगा, तब तक कोई भी मिल बंद नहीं होगी।
लोकसभा प्रत्याशी विजय दुबे के समर्थन में जनसभा करते हुए उन्होंने कहा कि साल 2004 से 2014 तक सिर्फ बड़े से बड़ा घोटाला ही हुआ है। कांग्रेस ने 10 सालों तक देश पर राज किया, वैसे तो आजादी के बाद करीब 55 सालों तक देश में कांग्रेस की सरकारें रही, लेकिन पिछले 10 सालों में ऐसा कोई दिन ऐसा न हो जब घोटाला हुआ है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में एक तरह का अविश्वास का माहौल बन गया था, लेकिन मोदी जी ने पीएम बनते ही कहा था कि मेरी सरकार किसी का तुष्टीकरण करने का काम नहीं करेगी। पहले दिन से ही मोदी जी का संकल्प था कि उनका सभी कार्य महिलाओं, किसानों, युवाओं को देश के सभी वर्गों के लिए होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले कि पहले पाकिस्तान से आए आतंकी हमारे जवानों का सिर काट कर ले जाते थे, लेकिन सरकार मौन रहती थी, मगर आज तस्वीर बदल चुकी है। अब भारत की धरती से आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म होने के कगार पर है। आज भारत ने पाकिस्तान को दुनिया के सामने अलग थलग कर दिया है और पाकिस्तान की कमर तोड़ने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सब इस भीषड़ गर्मी में आए, इसके लिए आप सब का धन्यवाद। आप सब बोलिए, फिर एक बार, मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए 400 सीट में पडरौना की सीट भी जीत कर जाए, इस लिए मैं आया हूँ।