IPL 2019: धोनी का कमाल, पहले पिता और अब बेटे का किया ‘शिकार’

नई दिल्ली: आईपीएल के 12वें सीजन में 11 अप्रैल को चेन्नै सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मैच में एक अलग ही संयोग देखने को मिला. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें धोनी एक बच्चे के साथ दिख रहे हैं. यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स के 17 साल के युवा बल्लेबाज रियान पराग है.

दरअसल, चेन्नई के कप्तान धोनी ने उस मैच से आईपीएल में पदार्पण कर रहे राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग को विकेट के पीछे कैच आउट किया था. इस मैच को धोनी ने चार विकेट से जीता था. वहीं अब ऐसी जानकारी सामने आई ​है, जिसमें कहा गया है कि धोनी ने न केवल राजस्थान वाले मैच में रियान को आउट किया है, बल्कि उन्होंने लगभग 19 साल पहले रियान के पिता पराग दास को भी एक घरेलू मैच में स्टम्प आउट किया था.

बता दें, 1999-2000 सीजन में धोनी ने बिहार की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी से अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था. ईस्ट जोन लीग में असम के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में धोनी ने रियान के पिता पराग दास को स्टम्प आउट किया था. उस समय पराग दास ने 24 गेंदों पर 30 रन बनाए थे.

क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्विटर पर रोचक आंकड़े जारी करते हुए लिखा, ‘कई साल पहले रणजी ट्रोफी का 1999-2000 सीजन में असम की दूसरी पारी का स्कोरबोर्ड देखिए. असम के ओपनर पराग दास को युवा विकेटकीपर एसएस धोनी ने स्टम्प आउट किया. पराग दास, रियान पराग के पिता हैं.’

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles