Xiaomi ने बढ़ाया एक और कदम, लांच किया वायरलेस आयरन

मुंबई: चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी ने Lofans Cordless Stream Iron लॉन्च किया है। कंपनी का यह नया स्टीम आयरन अडजस्टेबल गियर, कॉर्डलेस चार्जिंग स्टैंड और एक स्विच के साथ आता है। इस आयरन की सबसे ख़ास बात यह है कि इसे वायरलेस आयरन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही हाई-टेंपरेचर के दौरान कपड़ों को नुकसान ना पहुंचे इसके लिए कंपनी ने इसमें नेगेटिव आयन की कोटिंग दी है।

नौकरी में सफलता चाहिए तो घर की इस दिशा में लगाएं दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर

यह नया स्टीम आयरन 2000 वॉट का पावर कन्जयूम करता है। इसकी अधिकतम क्षमता 200 ड्रिग्री सेल्सियस तक गर्म होने की है। इसमें तीन हाई-स्पीड, लो-स्पीड और ड्राई मोड फीचर दिया गया है जिसकी मदद से अलग-अलग फैब्रिक के कपड़ों को आयरन किया जा सकता है। इसके अलावा इस आयरन में 280ml का वॉटरटैंक दिया गया है। इस वायरलेस आयरन को चार्ज करने के लिए अलग से एक चार्जिंग स्टैंड दिया गया है। इसमें दिए गए एक बटन को प्रेस करने के बाद आयरन को चार्जिंग स्टैंड से अलग किया जा सकता है।

इसकी हीट 2 मिनट तक रहती है और इसे फिर से रीहीट करने के लिए 35 सेकंड का समय लगता है। इसकी कीमत की बात करें तो इसे चीन में 199 युआन लगभग (2,060 रुपये) में पेश किया गया है। कम्पनी इस भारत में भी जल्द ही लॉन्च कर सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles