अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के नेता राकेश यादव की गोली मारकर हत्या

यूपी में अलीगढ़ के समाजवादी पार्टी के नेता राकेश यादव (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। राकेश यादव प्रॉपर्टी डीलर थे और समाजवादी पार्टी से बतौर बरौली विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष के तौर पर जुड़े थे। घटना के समय राकेश यादव बाइक से घर लौट रहे थे, पूर्व चेयरमैन राजेश यादव के घर के सामने बदमाशों ने उनकी कनपटी पर गोली मार दी। मौके पर ही राकेश की मौत हो गई और हमलावर भाग निकले।

घटना की सूचना पर राकेश के परिवार वाले, एसपी देहात, सीओ अतरौली समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गई। इसके बाद नाराज घरवाले आरोपियों का नाम उजागर न होने तक शव न उठने देने की जिद पर अड़ गए। उन्होंने पुलिस कार्रवाई की बजाय सीधे बदले का ऐलान कर दिया। देर रात तक पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की।

अहीरपाड़ा निवासी समाजवादी पार्टी के नेता राकेश यादव की बुढांसी रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान भी है। राकेश यादव के बड़े भाई प्रताप सिंह यादव बीते निकाय चुनावों में सपा की टिकट पर हरदुआगंज टाउन एरिया चेयरमैन का चुनाव लड़े थे। वर्तमान में वह हरदुआगंज उपमंडी समिति में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष भी हैं।

इस मामले में एसपी देहात मणीलाल पाटीदार का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच के बाद कार्रवाई होगी। वहीं सपा जिलाध्‍यक्ष अशोक यादव ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए प्रदेश सरकार को दोषी ठहराया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में निष्‍पक्ष जांच नहीं हुई, तो पार्टी आंदोलन करेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles