फतेहपुर: सपा नेता एवं ब्लॉक प्रमुख के भतीजे की बीते मंगलवार की रात चाकुओं से गोदकर हत्या के मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया। कातिल के खून से सने कपड़े, चाकू आदि सामग्री को भिटौरा बाईपास के निकट एक शिव मंदिर के पास बने कुएं से बरामद कर लिया। सनसनीखेज वारदात में मृतक की पत्नी और प्रेमी शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह ने बताया कि सपा नेता के भतीजे जितेन्द्र यादव उर्फ कल्लू की हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को सदर कोतवाली व सर्विलांस की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस को शुरू में किसी नजदीकी पर शक होने लगा था। उस समय मृतक की पत्नी निशा देवी बताया था कि घर के अन्दर दो लोग दाखिल हुए थे और उसे बांधकर अलग कमरे में बंद कर दिया था और लूटपाट करने लगे। जब पति ने विरोध किया तो उनकी हत्या कर दी।
शुक्रवार सुबह 8 बजे से होगा ‘फानी’ का लैंड फाल, राहत व बचाव कार्य की तैयारियां पूरी
निशा की कहानी पर विश्वास नहीं हुआ, क्योंकि घर के बाहर लगे सीसीटीवी से यह साफ जाहिर था कि घर के अंदर केवल एक व्यक्ति ही दाखिल हुआ है। इसके बाद निशा का मोबाइल नम्बर खंगालने पर पूरे मामले का खुलासा हो गया। सपा नेता एवं ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र यादव का वर्मा तिराहे पर होटल है। उसकी देखरेख भतीजा जितेन्द्र यादव करता था। जितेंद्र ने विकास नामक एक व्यक्ति को अपने होटल में बतौर मैनेजर नियुक्त कर लिया। इसी बीच जितेन्द्र की पत्नी और विकास के बीच रिश्ता पनपने लगा। एक दिन जितेन्द्र ने पत्नी के साथ विकास को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद उसने विकास को नौकरी से निकाल दिया, लेकिन दोनों की मोबाइल पर बातचीत होती रही।
जितेन्द्र की पत्नी और विकास ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। बीते मंगलवार की देर रात पत्नी ने जितेन्द्र को नशे में धुत कर योजना के मुताबिक प्रेमी विकास को बुला लिया। उसने घर का दरवाजा पहले ही खोल रखा था। रात करीब दो बजे निशा व विकास ने मिलकर जितेन्द्र को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि हत्यारोपित विकास ने बाकरगंज चौगलिया से एक धारदार चाकू खरीदा था, जिसका कत्ल के दौरान प्रयोग हुआ। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर बैग में भरे कपड़े, दास्ताने,चाकू को कुएं से बरामद कर लिया।