जो सरकार जनता की जानवरों से रक्षा नही कर पा रही है, वह आतंकवाद से क्या रक्षा करेगी: अखिलेश

बलरामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार जनता की जानवरो से रक्षा नही कर पा रही है, वह आतंकवाद से आपकी क्या रक्षा करेगी।

जिले के रेहरा बाजार मे पूर्व मंत्री और सपा बसपा गठबंधन के उम्मीदवार विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह के पक्ष मे चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लाेग इन दिनो आवारा जानवरों के आतंक का सामना कर रहे है और योगी सरकार इन हादसों में जान गंवाने वालों के प्रति हमदर्दी जताने की बजाय बेखबर बनी हुयी है। उन्होने कहा कि सड़कों पर घूम रहे सांड किसी को मारकर घायल करते हैं तो मुकदमा योगी आदित्यनाथ पर दर्ज होना चाहिए।

महामिलावटी गठबंधन के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तंज पर प्रतिक्रिया करते हुये सपा अध्यक्ष ने कहा कि बडी मिलावट अगर राजनीति मे किसी ने की है तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने की है। भाजपा खुद 38 दलों से मिलकर चुनाव मैदान में है लेकिन महागठबंधन ने उनकी नींद उडा दी है। उन्होने कहा कि जैसे ही सपा सरकार सत्ता से बाहर हुई,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन पर टोंटी चोरी करने का आरोप लगाते हुए संवाददाता सम्मेलन बुला लिया। जो व्यक्ति अपनी सरकार में लैपटॉप बांट सकता है वो भला टोटी चोरी कर सकता है। मैं उन भ्रष्टाचारियों और जनता को बताना चाहता हूं कि जब मेरी सरकार आएगी तो उन्हीं अफसरों से उनकी चिलम की जांच कराएंगे।

बनारस से तेज़ बहादुर का चुनाव लड़ने पर बोलते हुए यादव ने कहा कि एक असली सिपाही चुनाव लड़ने चला गया तो पूरी सरकार हिल गई और नामांकन रद्द करा दिया। उन्होने दावा किया कि गठबंधन के सामने कोई टिकने वाला नहीं है। भाजपा ने कहा था हम आय डेढ़ गुनी कर देंगे अगर किसी किसान की आय दोगुनी हुई हो तो बताओ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles