नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के आला लीडर व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छठे चरण में पांच मई को भदोही में जनसभा करेंगे। पीएम मोदी सुबह 9 बजे अलमऊ लालानगर जीटी रोड भदोही में आयोजित विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करेंगे। भदोही की इस रैली में पीएम के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही योगी की पांच मई के ही दोपहर बाद साढ़े 12 बजे कृषक इण्टर कालेज केराकत जौनपुर में पार्टी प्रत्याशी वीपी सरोज के समर्थन में जनसभा होगी।
इसके बाद वह दोपहर बाद पटेल इंटर कालेज के निकट हैदरपुर खास अतरौलिया आजमगढ़ जिले की लालगंज सीट से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। सायं चार बजे बसंत बिहार वाटिका, पीपीगंज, गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के समर्थन में कैम्पियरगंज के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सायं 5.30 बजे संवाद भवन, दिग्विजय नाथ पीजी कालेज गोरखपुर में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
भाजपा ने चुनाव आयोग में राहुल और आजम के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत
योगी इसी दिन सायं 7 बजे एमपी इंटर कालेज ग्राउण्ड, गोरखपुर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उधर केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी जगत प्रकाश नड्डा 5 मई को सुबह 11 बजे महराजगंज लोकसभा क्षेत्र में व दोपहर बाद एक बजे डुमरियागंज तथा सायं चार 4 बजे बस्ती लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों में मार्गदर्शन करेंगे। उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा 5 मई को रामलीला मैदान, जलालपुर में अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुकुट बिहारी वर्मा के समर्थन में जनसभा करेंगे।
इसी तरह योगी सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी डा. संजय राय 5 मई को सलेमपुर, बलिया, चंदौली में चुनावी जनसभाएं करेंगे। यह दोनों नेता दीनदयाल उपाध्याय नगर में चंदौली लोकसभा प्रत्याशी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्रनाथ पाण्डेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश चुनाव सह प्रभारी गोरधन झडफिया 5 मई को अम्बेडकरनगर में विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे।