नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार किया है। राफेल सौदे में 30 हज़ार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है। फ्रान्स के पूर्व राष्ट्रपति ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ यदि भ्रष्टाचार है तो उसकी जाँच हो लेकिन राफेल मामले की भी जाँच होनी चाहिए। राहुल गांधी ने आरोपों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया है।
प्रैस कांफ्रेंस में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि चुप रहने का अधिकार किसी क्रिमिनल केस में मुलजिम को होता है, राजनीतिक नेताओं को ये अधिकार उपलब्ध नहीं है। अरुण जेटली ने कहा कि 28 मई 2002 को भारत में एक कंपनी बनती है बैकऑप्स प्राइवेट लिमिटेड. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इसके डायरेक्टर बनते हैं। 21 अगस्त 2003 में ब्रिटेन में भी इसी नाम से एक कंपनी बनती है, उसके डायरेक्टर राहुल गांधी और एक अमेरिकी नागरिक बनते हैं। इसमें 65 फीसदी शेयर राहुल गांधी और 35 फीसदी शेयर अमेरिकी नागरिक के हैं।
इस कंपनी की कोई मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट नहीं हैं। ये एक तरह से लाइजनिंग करने वाली कंपनी है, यानी हम प्रभाव से आपका काम कराएंगे और बदले में पैसा लेंगे। ये इसका उद्देश्य था। अरुण जेटली ने खुलासा करते हुए कहा कि भारतीय कंपनी में एक पूर्व विंग कमांडर मट्टू थे। लंदन में कंपनी के दोनों डायरेक्टरों का एड्रेस एक था। साल 2003 में यह घर था। इस घर के मालिक अजिताभ बच्चन और उनकी पत्नी रोमाला बच्चे थे। 2009 में राहुल गांधी इस ब्रिटिश कंपनी से बाहर निकल जाते हैं। 2010 में भारतीय कंपनी ने अपना काम समेट लिया।
भाजपा ने चुनाव आयोग में राहुल और आजम के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत
अरुण जेटली से पहले आज सुबह आयोजित प्रैस कांफ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह मोदी सरकार की अपेक्षा आतंकवाद से निपटने में कड़ा रुख अपनाएगी। कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ” मसूद अजहर एक आतंकवादी है और उसे जरूर सजा मिलनी चाहिए। लेकिन वह पूछना चाहते हैं कि उसे पाकिस्तान किसने भेजा? कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव में अपनी हार से डरे हुए हैं और भाजपा के अभियान में एक घबराहट नजर आ रही है।
राहुल ने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा, मैं एक डरे हुए प्रधानमंत्री को देख रहा हूं, जो विपक्ष के हमले का सामना करने में असमर्थ हैं। मैं एक ऐसे प्रधानमंत्री को देख रहा हूं जो इस बात को लेकर पुरी तरह आश्वस्त हैं कि वह फंस चुके हैं और चुनाव नहीं जीतने वाले। मुझे भाजपा के चुनाव अभियान में घबराहट नजर आ रही है।