नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए जारी सियासी लड़ाई के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो उन्हें खुशी होगी। हम उनका रास्ता नहीं रोकेंगे। अखिलेश ने कांग्रेस पर देश और सपा को धोखा देने का आरोप भी लगाया। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने माना है कि उनकी पार्टी को आम चुनाव में बहुमत मिलने के आसार नहीं हैं। लेकिन यह भी कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए की सरकार बन सकती है।
अखिलेश यादव ने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा, ‘हम उन्हें (मोदी) पीएम बनने से नहीं रोक रहे हैं। अगर जनता उन्हें प्रधानमंत्री बनाना चाहती है तो हमें खुशी होगी। प्रधानमंत्री कहीं से भी कोई भी बन सकता है। लेकिन खुशी इस बात की होगी कि उत्तर प्रदेश से फिर कोई प्रधानमंत्री बने।’ प्रधानमंत्री उम्मीदवार का नाम बताने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, ‘सबको पता है कि मैं किसके साथ खड़ा हूं, यह बात पूरा देश जानता है।’ इस सवाल पर कि क्या मुलायम सिंह प्रधानमंत्री बनेंगे तो अखिलेश ने कहा, ‘नेताजी प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते। मैं प्रधानमंत्री पद के लिए 23 मई को अपने समर्थन की घोषणा करूंगा। मैं पार्टी की सीटें जीतने के बाद मायावती जी से राय मशविरा करने के बाद इस पर फैसला लूंगा।’
थप्पड़ काण्ड पर बोले केजरीवाल, मेरी आवाज दबाने के लिए भाजपा करवा रही हमले
अखिलेश ने आरोप लगाया, ‘कांग्रेस ने देश को धोखा दिया। सपा को भी धोखा दिया और मुलायम सिंह यादव व उनकी पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ सीबीआइ जांच बैठाई।’ अखिलेश ने बसपा प्रमुख मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि आम चुनाव में कांग्रेस को अपने दम पर 272 सीटें नहीं मिलेंगी। लेकिन यह कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए की सरकार बन सकती है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को आम चुनाव में अपने दम पर 272 सीटें मिलने का भरोसा होता तो वह निश्चित तौर पर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित करती, क्योंकि वह पार्टी के ‘अविवादित नेता’ हैं।
सिब्बल ने कहा, ‘हम जानते हैं कि हमें बहुमत नहीं मिल सकता है। लेकिन हमें यह भी पता है कि भाजपा भी 160 से ज्यादा सीटें नहीं ला पाएगी।’ कपिल सिब्बल ने यह दावा भी किया कि चुनाव में यूपीए के नेतृत्व वाला महागठबंधन आगे रहेगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम गठबंधन को विस्तार देंगे और उसमें उत्तर प्रदेश के दलों को भी शामिल करेंगे।