नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री और अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने सोमवार को बेटी जोइश ईरानी के परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर की है। जोइश को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा में 82 प्रतिशत अंक मिले हैं। सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया। इसके बाद स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, ”10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित हुए। बेटी ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। गर्व है कि चुनौतियों के बावजूद उसने अच्छा किया है।”
उन्होंने बेटी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा और आगे बढ़ो जोइश। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी के साथ की फोटो भी ट्विटर पर शेयर की। स्मृति ईरानी के लिए यह दोहरी खुशी है क्योंकि बेटी से पहले उनका बेटे जोहर ने 12वीं की परीक्षा में 91 फीसदी अंक हासिल किए थे। केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने गत सप्ताह इसी प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से बेटे जोहर के 12वीं कक्षा में पास होने पर खुशी जाहिर की थी।
लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण का मतदान संपन्न, 62.56 % पड़े वोट
उन्होंने कहा था, ”ओके यह जोर से कह रही हूं कि मुझे अपने बेटे जोहर पर गर्व है। वह न केवल वर्ल्ड केम्पो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर लौटा है, बल्कि 12वीं बोर्ड परीक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन किया। उसने बेस्ट ऑफ 4 में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अर्थशास्त्र में 94 प्रतिशत के लिए विशेष याहू।”