नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार के लिए पिछले महीने ‘ओप्पो ए7’ लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में वाटर ड्राप डिस्प्ले नॉच और 4230 एमएएच की दमदार बैटरी हैं। यह फोन भारतीय यूज़र्स को काफी पसंद भी आ रहा हैं। लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 14990 रूपये थी।
कंपनी ने लॉन्च के कुछ समय बाद ही अपने इस जबरदस्त फीचर्स वाले स्मार्टफोन को पूरे 1 हजार रूपये सस्ता कर दिया है। जिसके बाद यह फोन अब 13990 में खरीदने के लिए मौजूद है। बता दे इस कीमत में फोन का 3 जीबी रैम वेरिएंट ही उपलब्ध होगा।
लोकसभा चुनाव का छठा-सातवां चरण: अब भाजपा की जोर आजमाइश
ओप्पो ए7 स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम वेरिएंट में 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाकर 256 जीबी तक किया जा सकता हैं। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।