लखनऊ: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने आज कक्षा 10वीं व 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। आइसीएसई यानी कक्षा 10वीं में लखनऊ की दो छात्राएं देश में टॉपर में दूसरे नंबर पर हैं। आइएससी यानी इंटर में भी लखनऊ की दो छात्राएं कंबाइंड रूप से दूसरे स्थान पर हैं। आइएससी यानी कक्षा 12वीं में भी लखनऊ के ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की नेहा शर्मा तथा सिटी मांटेसरी स्कूल इंटर कॉलेज की वेदांशी तिवारी ने कंबाइंड रूप से दूसरा स्थान पाया है। 12वीं में महानगर, सीएमएस की वेदांशी तिवारी ने 400 में से 399 अंक के साथ 99.75 % हासिल किए है।
वहीं ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज लखनऊ की नेहाल ने भी 400 में से 399 अंक के साथ 99.75 % हासिल किए हैं। सीएमएस महानगर कैंपस की राधिका गुप्ता ने 99.40% अंक हासिल देश में दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं ऐसा करके आल इंडिया टॉपर की लिस्ट में जगह बनाई। वहीं गोमती नगर (एक्सटेंशन ब्रांच) के शाश्वत वर्मा ने 99.20 % अंक हासिल करके आल इंडिया टॉपर की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया।वहीं सीएमएस में ही अध्ययनरत आईजी सतीश भारद्वाज के पुत्र आर्यन ने 12वीं की परीक्षा में 97.75 फीसद अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
छठे चरण में अखिलेश यादव, मेनका गांधी समेत कईयों की प्रतिष्ठा दांव पर
एलपीएस आइएससी बोर्ड के टॉपरों में हर्ष मिश्रा 98.75 फीसद, आयुष ओझा 98, अंशिका सिंह 97.75 सहित दो दर्जन मेधावी विद्यार्थी शामिल रहें। 97.5 फीसद अंक अर्जित करने पर स्तुति गुप्ता ने कहा कि उन्होंने नियमित तरीके से स्मार्ट स्टडी मेथड को अपनाया। उनके पिता पीयूष गुप्ता ने बताया कि स्तुति डीयू से बीकॉम करेगी और आगे सीए फाउंडेशन का कोर्स करेगी। यहीं के मुदित अग्रवाल 97.50 अंक हासिल करने के पीछे टीचरों के प्रति अपने विश्वास को बताया। वो आगे सांख्यिकी से बीएससी करना चाहते हैं और फाइनेंस सेक्टर में जाने की मंशा है। आइसीएससी में 97.4 फीसद अंक पाने पर उत्साहित वैष्णवी गुप्ता ने कहा कि रेगुलर स्टडी ही उनकी सफलता का राज है। पूर्वोत्तर रेलवे में कार्यरत सफदर हुसैन की बिटिया जोया फातिमा ने आइसीएससी में 94 फीसद अंक हासिल किया। वो लखनऊ पब्लिक कॉलेज ए ब्लाक की मेधावी छात्रा हैं।
वहीं इस बार परिवहन विभाग के अधिकारियों के बेटों व बेटियों ने रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन किया है। परिवहन आयुक्त कार्यालय पर जोनल अधिकारी एके मिश्र के बेटे अदवंत ने 98.4 फीसद अंक प्राप्त किया और अपने संस्थान में दूसरा पोजीशन हासिल किया है। इसी कड़ी में लखनऊ एआरटीओ प्रशासन राघवेंद्र सिंह की बेटी श्रोता सिंह ने 12वीं में 90 फीसद तो बेटे शांतनु सिंह ने 10वीं की परीक्षा में 91.2 फीसद अंक हासिल किया है। श्रोता क्लैट की तैयारी कर रही हैं और आगे प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं तो शांतनु कॉमर्स से हैं और भविष्य में मैनेजमेंट क्षेत्र में बेहतर करने की इच्छा है। वहीं आरटीओ कार्यालय में ही कार्यरत आरआई सर्वेश चतुर्वेदी के बेटे हर्ष चतुर्वेदी ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में अपने स्कूल डीपीएस में 92.3 फीसद अंक प्राप्त किया। यही नहीं हर्ष ने नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम में पूरे प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल के साथ अपने अभिभावकों का नाम रौशन करने का कार्य किया। वहीं सीएमएस में अध्ययनरत आईजी सतीश भारद्वाज के पुत्र आर्यन ने 12वीं की परीक्षा में 97.75 फीसद अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से बधाई दी। अपने संदेश में योगी ने कहा है कि बधाई के पात्र आपके अभिभावक और शिक्षक भी हैं। इनके ही मार्गदर्शन में आपको यह उपलब्धि मिली। आगे भी अपनी प्रतिभा और बड़ों के मार्गदर्शन से आप जीवन के हर क्षेत्र में बुलंदी पर पहुंचेंगे।