उत्तराखंड में सूर्यदेव की किरणें उगलने लगी हैं आग, दून में पारा 38 पार

देहरादून: राजधानी देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में गरमी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। दोपहर को सूर्यदेव की किरणों आग उगलने लगी हैं। ऐसे में पारा भी हर रोज आसमान चढ़ रहा है। मंगलवार को दून में तापमान का अधिकतम व न्यूनतम स्तर क्रमश: 38.0 व 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वातावरण में दिनभर तन-मन को झुलसाने वाली गरमी रही। वहीं अपराह्न को गरम हवाएं भी वातावरण में चली हैं।

ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, उधमसिंहनगर, पंतनगर आदि क्षेत्रों में भी प्रचंड गरमी है। अगले एकाध दिन भी तपती गरमी से राहत मिलने के आसार कम ही हैं।मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रोंमें आसमान मुख्यत: साफ रहेगा। दोपहर बाद ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं आसमान में गर्जन वाले बादल भी विकसित हो सकते हैं।

बैंक में आपको मिलते हैं ये अधिकार, मैनेजर भी नहीं कर सकता है कभी इनकार

अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा और वातावरण में गरमी व उमस रहेगी। देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में भी आसमान मुख्यत: साफ रहेगा। वातावरण में तपती गरमी का असर रहेगा। दून में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 38.0 व 19.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

इधर, पिछले दिनों की अपेक्षा मंगलवार को मैदानी इलाकों में गरमी का असर ज्यादा रहा है। पंतनगर में भी आज अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 39.2 व 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 27.5 व टिहरी में 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles