बजाज ऑटो ने देश में नई अवेंजर स्ट्रीट 160 लॉन्च कर दिया है. यह अवेंजर स्ट्रीट 150 की जगह लेगी. ये बाइक एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक पसंद करने वाले ग्राहकों को टारगेट करके बनायी गयी है.
इसमें दो कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें ईबोनी ब्लैक और स्पाइसी रेड शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: आम आदमी के लिए बनी होंडा की इस सस्ती बाइक का नया मॉडल हुआ भारत मे लॉन्च, कीमत बस इतनी
परफॉर्मेंस
- इस बाइक में 160.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो 14.7 bhp पॉवर और 13.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.
- इसका इंजन काफी दमदार है, जो 5-स्पीड गियर बॉक्स से लैस है.
- बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विन शॉक सस्पेंशन लगाये गए हैं.
यह भी पढ़ें: माइस्ट्रो एज 125 समेत दो नए स्कूटर लॉन्च करेगा हीरो मोटोकार्प, ये हैं खूबियाँ
फीचर्स
- इस बाइक के अगले हिस्से में 220 mm का डिस्क और सिंगल चैनल ABS दिया है, और पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक दिया गया है.
- रोस्टर डिजाइन हैंडलैंप के साथ LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ नए ग्राफिक्स, लो एंड लॉन्ग प्रोफाइल और ब्लैक अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं.
इस बाइक की शोरूम प्राइस 82253 रुपये रखी गयी है. और यह 2210 mm लम्बी, 806 mm चौड़ी और 1070 mm ऊँची है, जबकि वजन 150 किलोग्राम है.
नई अवेंजर स्ट्रीट 160 की स्टाइलिंग अवेंजर बाइक के अन्य स्ट्रीट मॉडल्स (अवेंजर 150 और 180) की तरह ही है. अब यह बाइक अवेंजर सीरीज की सबसे सस्ती बाइक है.
यह भी पढ़ें: शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स का मेल है TVS का यह स्कूटर, इसी साल देगा भारत मे दस्तक