मोदी ने गठबंधन पर किया करारा प्रहार, कहा- मैं पिछड़ा-गरीब हूं, यहीं मेरी जाति, गरीबी हटाने के लिए पैदा हुआ हूं

वाराणसी/गाजीपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी जाति पूछने वाले गठबंधन के नेताओं पर शनिवार को करारा प्रहार किया। उन्होंने आक्रामक तेवर में कहा कि गठबंधन के लोग आज मुझसे मेरी जाति पुछ रहे हैं। मैं पिछड़ा हूं, गरीब हूं, और यही मेरी जाति है। गरीबी हटाने के लिए पैदा हुआ हूं।

केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री व गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी आरटीआई मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने विरोधी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा—बसपा ने अपने परिवार के बारे में ही सोचा है। कांग्रेस और महामिलावटी साथियों ने देश चलाया है। यह महामिलावटी कहते रहें कि ‘हुआ तो हुआ’। महामिलावटी दलों ने तीन शब्दों के आधार पर देश चलाया है। उनका मंत्र है-“हुआ तो हुआ”। देश का किसान, अधूरी सिंचाई परियोजनाओं की वजह से पानी के लिए परेशान होता रहा, ये महामिलावटी कहते रहे।

अफसोस जताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का किसान पानी के लिए परेशान होते रहे। बिजली के बिना लोग परेशान होते रहे। प्रधानमंत्री ने राजस्थान के अलवर सामूहिक दुष्कर्म मामले के बहाने कांग्रेस को घेरा और कहा कि राजस्थान में कांग्रेस दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही है। कांग्रेस नहीं चाहती कि दलित बेटी को न्याय मिले, इसलिए कांग्रेस मामले को छिपा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने दुष्कर्म जैसे अपराध के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया है। महिला सुरक्षा के प्रति हम संवेदनशील हैं लेकिन कांग्रेस इस तरह का काम कर रही है वह देश आज भी देख रहा है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के एक बयान के बहाने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर कहा कि गाजीपुर गहमर गांव की हर मां अपने बेटे को सीमा पर भेजती है। गहमर की हिन्दुस्थान के हर कोने में चर्चा होती है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री कहते हैं कि सेना में वही लोग जाते हैं जिनके पास खाने को नहीं होता। पीएम ने सवाल दागते हुए पूछा कि क्या गाजीपुर हमारा पूर्वांचल इसलिए अपने बच्चों को फौज में भेजता है। क्या यह सेना का अपमान नहीं है, वीर माताओं का अपमान है। अपमान का बदला लीजिए। ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जा सकता है। सैनिक रोटी के लिए नहीं गोली के लिए जाता है।

देश की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान कल, 10.17 करोड़ मतदाता करेंगे 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

प्रधानमंत्री ने अपने पांच साल के उपलब्धियों का जिक्र कर कहा कि चाहे भ्रष्टाचार से लड़ने का मामला हो, या फिर आतंकवाद और नक्सलवाद से निपटने का काम, 5 वर्ष में आपके प्यार और समर्थन से मैं राष्ट्रहित में बड़े और कड़े फैसले ले पाया हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज गाजीपुर, पूर्वांचल सहित पूरा पूर्वी भारत विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है। गांव में सड़कें बन रही हैं, हाईवे के काम चल रहे है, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बन रहा है, रेलवे का अभूतपूर्व काम हुआ है। प्रधानमंत्री ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि इन पांच वर्षों में विकास की ठोस नींव तैयार की है। प्रधानमंत्री ने 1962 में तत्कालीन सांसद विश्वनाथ सिंह गहमरी को याद कर कहा कि उन्होंने प्रथम प्रधानमंत्री नेहरु को इस क्षेत्र में गरीबी की सच्चाई बताई थी। उन्हीं के कहने पर पुल बनने की बात हुई थी। इस पुल को बनाने के लिए मुझे सौभाग्य मिला है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की देश को गुलाम समझने की प्रवृत्ति रही है। गाजीपुर सहित पूर्वी भारत में गरीबी और बदहाली के लिए इनका स्वार्थ जिम्मेदार है। इस सेवक को आपने 2014 में सम्मान दिया। बिना भेदभाव विकास हो सकता है, यह हमने करके दिखाया है। प्रधानमंत्री ने विरोधी दलों को खुली चुनौती देकर कहा कि मैं गुजरात का सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहकर आया हूं। मेरा खाता देख लीजिए। गरीबों के प्रति संवेदना चाहिए, मैं गरीबी से निकल कर आया हूं। न अपने परिवार को कुछ दिया है, जो कर रहा हूं देश के लिए कर रहा हूं। मुझे जितनी गालियां देते रहे मेरा ध्यान विकास पर रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles