नई दिल्ली: Xiaomi और Realme के बीच प्रतिस्पर्धा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। Xiaomi और Realme दोनों ने ही हाल ही में भारत में Redmi Note 7 Pro और Realme 3 Pro लॉन्च किए हैं। अब दोनों ब्रांड्स अपने फ्लैगशिप लॉन्च करने की तैयारी में है। आपको मजा यह जान के आएगा की दोनों कंपनियों के आने वाले स्मार्टफोन्स के नाम भी कहीं-न-कहीं मिलते-जुलते हैं। Redmi अपने नया स्मार्टफोन Redmi X लेकर आने वाला है। वहीं, Realme के CMO ने कन्फर्म किया है कि कंपनी जल्द ही Realme X लेकर आने वाली है।
अभी तक हमने दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में सुना ही था, लेकिन अब Redmi X की लॉन्च डेट सामने आ गई है। Redmi X मई 14 को लॉन्च होने वाला है। Weibo पर पोस्ट एक लीक के अनुसार, Redmi X पहले भारत और चीन में लॉन्च किया जाएगा और इसके बाद इस स्मार्टफोन को अन्य मार्केट में लाया जाएगा। Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने Redmi X फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कई डिटेल्स कन्फर्म की है। Redmi X सबसे सस्ता स्नैपड्रैगन 855 स्मार्टफोन के साथ पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ भी आ सकता है। इसी के साथ स्मार्टफोन के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा होने से स्मार्टफोन पर किसी भी Notch ना होने की संभावना है। अब बात करते हैं इसकी कीमत की तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 15 से 20 हजार रुपये होगी।
डिस्प्ले: इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिजाइन के साथ 6.3-इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्लेे दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन का रेज़ॉलूशन 1920×1440 पिक्सल है। स्क्रीन पर रंग अच्छे दिखते हैं और यह चमकदार है। व्यूइंग ऐंगल भी बढ़िया है। सूरजन की रोशनी में भी स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होती। डिस्प्ले शार्प है और कलर रीप्रोडक्शन बेहतर रहता है। स्क्रीन पर विडियो देखना अच्छा लगता है।
परफॉर्मेंस: इस स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 855 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। ये स्मार्टफोन बहुत तेजी से काम करता है और हैंग नहीं होता। इस स्मार्टफोन में ऐप्स तेजी से खुलते हैं और स्विच करना आसान रहता है।मल्टीटास्किंग करना आसान है। हम स्मार्टफोन में हैवी गेम्स भी ठीक से खेल पाए। 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ स्मार्टफोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस बढ़िया रहती है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा: इस स्मार्टफोन में 3 रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, अपर्चर एफ/2.8 के साथ 8+2 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस, अपर्चर एफ/1.5 के साथ फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का ‘लाइव फोकस’ डेप्थ पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे से ली जाने वालीं तस्वीरें दिन की रोशनी में बढ़िया क्वॉलिटी की रहती हैं। फोटो डिटेलिंग के साथ आती हैं और कलर भी अच्छे दिखते हैं।
बैटरी: बात करें बैटरी की तो इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी है। बैटरी एक बार चार्ज होने पर आराम से 1 दिन तक चल जाती है। वेब ब्राउजिंग, विडियो देखने और ऐप व गेम खेलने, म्यूज़िक सुनने व तस्वीरें लेने के साथ इसकी बैटरी बहुत तेजी से खर्च नहीं होती। यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपॉर्ट वाले इस स्मार्टफोन की बैटरी फास्ट चार्जिंग से लैस है।