अलवर सामूहिक दुष्कृत्य मामले में पीएम मोदी की मायावती को चुनौती, राजस्थान से समर्थन लें वापस

कुशीनगर। राजस्थान के अलवर में पति के समक्ष दलित महिला से सामूहिक दुष्कृत्य की शर्मनाक वारदात का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को यहां की कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने की चुनौती दी है। रविवार को यूपी के कुशीनगर में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक दलित की बेटी के साथ राजस्थान के अलवर में गैंगरेप हुआ लेकिन उन पर राजनीति करने वाली बहनजी चुप हैं। उन्होंने अपनी जाति के मुद्दे को लेकर भी एक बार फिर मायावती पर पलटवार किया। पीएम ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा, ‘अब आप घड़ियाली आंसू मत बहाइए। जब आपके साथ गलत (गेस्ट हाउस कांड) हुआ तो पूरे देश की महिलाओं को पीड़ा हुई। क्या आपको इस मामले (अलवर गैंगरेप) में पीड़ा नहीं हो रही है। पीएम ने कहा कि अगर वास्तव में देश की बेटियों के प्रति आप ईमानदार हैं तो आज ही तत्काल प्रभाव से राजस्थान में कांग्रेस सरकार से अपना समर्थन वापस लीजिए।’

अलवर गैंगरेप के मामले को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहा कि इतने संवेदनशील मामले को भी सूबे की कांग्रेस सरकार छिपाने की कोशिश करती रही। राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि नामदार के मुंह पर भी बलात्कारियों ने ताला लगा दिया है। ये लोग इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतकवाद के मुद्दे को पीएम मोदी ने एक बार फिर उठाया। उन्होंने कहा कि यह नया भारत है और यह घर में घुसकर मारता है। पीएम ने रविवार की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं यहां आ रहा था उससे कुछ देर पहले ही मालूम चला कि कश्मीर में कुछ आतंकियों को हमारी सेना ने मार गिराया। अब कुछ लोगों को यह परेशानी है कि आज चुनाव है तो मोदी ने आतंकियों को क्यों मारा। अरे भाई जब सीमा पर दुश्मन हथियार लेकर खड़ा है तो क्या मेरा जवान चुनाव आयोग से इजाजत लेने जाए कि इसे गोली मारूं या ना मारूं।’ जाति के मुद्दे को एक बार फिर उठाते हुए पीएम ने मायावती पर हमला बोला

पीएम ने कहा, ‘आज जो लोग मेरी जाति का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं, वे कान खोलकर सुन लें कि मैं वैसे तो अति पिछड़ी जाति में पैदा हुआ लेकिन पूरे देश को अगड़ा बनाना चाहता हूं। वास्तव में मेरी जाति वही है जो देश के गरीब की जाति है।’ बुआ-बबुआ पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा, ‘इन लोगों के लिए सत्ता का मतलब है अपना खजाना भरना। मैं इन दोनों (अखिलेश और मायावती) का कार्यकाल जोड़ भी दूं तो इनसे कहीं अधिक मैं गुजरात में सीएम रहा और अब देश का पीएम हूं लेकिन मेरे खाते में कितना पैसा है, पूरा देश जानता है। पर, इन लोगों ने सत्ता का गलत इस्तेमाल कर हजारों करोड़ रुपये बनाए।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दल लोकसभा चुनाव में चारों खाने चित हो जाएंगे, क्योंकि लोगों ने एक मजबूत और ईमानदार सरकार बनाने की ठान ली है। सपा-बसपा गठबंधन पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह मायावती और अखिलेश यादव से कहीं ज्यादा वक्त तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं लेकिन उनके दामन पर एक भी दाग नहीं लगा है। राजस्थान के अलवर में पिछले माह हुए सामूहिक बलात्कार काण्ड मामले में बसपा प्रमुख मायावती के निन्दात्मक बयान के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि मायावती घड़ियाली आंसू मत बहाएं। उन्होंने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की एक विवादित टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार एक दलित महिला के साथ हुई दरिंदगी की घटना को दबाना चाहती थी।

कांग्रेस का इस मामले में रवैया ‘हुआ तो हुआ’ वाला है। जम्मू कश्मीर के शोपियां में रविवार सुबह हुई मुठभेड़ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि क्या हमारे जवाब आतंकवादियों पर गोली चलाने से पहले चुनाव आयोग की इजाजत लेंगे। विपक्ष ने क्या खेल बना रखा है। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि विपक्षी पार्टियां कह रही हैं कि चुनाव हो रहा है और सुरक्षा बल आतंकवादियों पर गोलियां चला रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles