इवांका का वीडियो भी साबित कर रहा है कि ट्रंप झूठे हैं

कश्मीर के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने भारतीय राजनीति में एक नया भूचाल ला दिया है। संसद में इसको लेकर काफी जादा बवाल हुआ, जिस पर विपक्षियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सफाई मांगा है। लेकिन जिस तरह से भरत ने इस मुद्दे पर जवाब दिया है उससे अमेरिका बैकफुट पर है। दरसल डोनाल्ड ट्रंप जिस मुलाकात का जिक्र कर रहे हैं, सूत्रों की मानें तो जापान के ओसाका की उस मुलाकात में कश्मीर मुद्दे पर कोई बात हुई ही नहीं थी।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में दो हफ्ते पहले की मुलाकात का जिक्र किया है यानी जापान के ओसाका में जो जी-20 समिट हुआ उस दौरान ट्रंप-मोदी में जो बात हुई उसमें कश्मीर का जिक्र हुआ था। लेकिन सूत्रों के अनुसार ओसाका की मुलाकात में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं, ये बात दोनों तरफ से कही जा रही है।

अमेरिका और भारत के सूत्रों ने दावा किया है कि ओसाका में कश्मीर मुद्दे पर ऐसी कोई बात नहीं हुई थी। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने जो इमरान खान के सामने कहा है, वह दावा गलत हो सकता है।

अगर ओसाका में हुई मुलाकात की बात करें, तो उस राउंडअप मीटिंग की एक जानकारी डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने उस समय एक ट्वीटर वीडियो जारी किया था । इवांका ट्रंप ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 5G, राष्ट्रीय सुरक्षा, ट्रेड और ईरान को लेकर चर्चा हुई। गौरतलब है कि उस वक्त भारत और अमेरिका में टैरिफ वॉर चल रही थी और वही बैठक का एजेंडा भी रहा था।

इवांका ट्रंप व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की एडवाइज़र भी हैं… उनका वीडियो आप यहां देख सकते हैं।

और अगर भारत के जवाब की बात करें तो विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस मसले पर आधिकारिक बयान दिया, उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से किसी तरह की मध्यस्थता की पेशकश नहीं की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles