पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, श्रद्धांजली देते वक्त वेंकैया नायडू फफक-फफक कर रो पड़े

अलविदा सुषमा स्वराज-

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात को निधन हो गया। 67 साल की सुषमा स्वराज को मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ा था। बुधवार शाम को दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी कीं। सुषमा के निधन पर देश और दुनिया के बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता अंतिम संस्कार में मौजूद रहे।

Delhi: Former External Affairs Minister #SushmaSwaraj cremated with state honours at Lodhi Crematorium. pic.twitter.com/bHecwKabao

— ANI (@ANI) August 7, 2019

सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को लोधी रोड स्थित शवागृह में ले जाया जा रहा है।

राजनाथ-पीयूष गोयल-नड्डा ने दिया कंधा-

सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अब अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है। बीजेपी मुख्यालय से जब सुषमा के पार्थिव शरीर को ले जाया गया तो राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल ने कंधा दिया। उनके पार्थिव शरीर को अब लोधी रोड के शवागृह में ले जाया जा रहा है।

 

तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने अपने काम के जरिए दुनिया में काफी इज्जत कमाई। उनके निधन पर उनके परिवार के प्रति शोक व्यक्त करते हैं।

सुषमा स्वराज को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है। अंतिम विदाई के वक्त सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल और उनकी बेटी बांसुरी स्वराज काफी भावुक हो गए और उन्होंने सुषमा को सलाम भी किया।

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटा गया है। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अब से कुछ देर में उनके पार्थिव शरीर को लोधी रोड स्थित शवागृह में ले जाया जाएगा। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

 

बीजेपी दफ्तर में सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन जारी हैं. MDH मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी ने भी उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। अब से कुछ देर में सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी।

 

भारतीय जनता पार्टी के कई नेता इस वक्त बीजेपी मुख्यालय में सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जयाप्रदा, साक्षी महाराज, मनोहर लाल खट्टर, मनोज सिन्हा, महेश गिरी समेत कई बड़े नेता इस वक्त वहां पर मौजूद हैं।

सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को इस वक्त बीजेपी मुख्यालय में रखा गया है।

BJP के झंडे में लपेटा गया पार्थिव शरीर-

सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय लाया गया है। यहां पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके पार्थिव शरीर पर BJP का झंडा रखा गया। बीजेपी शासित प्रदेश के कई मुख्यमंत्री, आम कार्यकर्ता यहां सुषमा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर भाजपा मुख्यालय पहुंच गया है। यहां बीजेपी के कार्यकर्ता उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

 

BJP मुख्यालय ले जाया जा रहा है पार्थिव शरीर-

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अब उनके घर से भाजपा के मुख्यालय ले जाया जा रहा है। BJP अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले से ही वहां पर मौजूद हैं। दोपहर 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर BJP मुख्यालय में ले जाया जाएगा।

 

उत्तराखंड में भी सुषमा स्वराज के निधन पर राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। अभी तक दिल्ली और हरियाणा ने भी उनके निधन पर राजकीय शोक का ऐलान किया है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी सुषमा स्वराज को उनके घर पर पहुंच श्रद्धांजलि दी।

Chief Minister of Karnataka, BS Yediyurappa paid last respects to former Union Minister and Bharatiya Janata Party leader Sushma Swaraj, at her residence in Delhi, today. pic.twitter.com/U5TyMLXO5s

— ANI (@ANI) August 7, 2019

सुषमा स्वराज के निधन पर भावुक हुए आडवाणी…

राज्यसभा में भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सुषमा के निधन पर शोक पत्र पढ़ा और बाद में दो मिनट का मौन रखा गया।

सुषमा स्वराज के वो भाषण जिससे दुनिया में बढ़ा भारत का मान-

सुषमा स्वराज एक कुशल प्रशासक और नेता तो थीं ही लेकिन भारतीय राजनीति में उन्होंने प्रखर और ओजस्वी वक्ता के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद उन्हें बीजेपी का सबसे प्रखर वक्ता माना जाता था। देश और विदेश में दिए उनके भाषण अब इतिहास का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे ही कुछ भाषणों को आप यहां देख सकते हैं जिनकी वजह से तमाम लोगों के दिलों में वह हमेशा जीवंत रहेंगी।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सुषमा स्वराज को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अब से कुछ देर में भाजपा मुख्यालय में लाया जाएगा। बीजेपी प्रमुख अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

भारत में इजरायल के एंबेसडर ने भी सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन किए। उन्होंने सुषमा को श्रद्धांजलि दी।

अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि-

गृह मंत्री अमित शाह ने सुषमा स्वराज के घर पर पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि दी। अमित शाह ने कहा कि सुषमा जी के असमय निधन से हर कोई दुखी है। भाजपा का हर कार्यकर्ता आज उन्हें याद कर रहा है और दुखी है। शाह ने कहा कि सुषमा ने देश की ख्याति बढ़ाने का काम किया है।

 

लाहौर से नाता, आपातकाल में वकील दोस्त से शादी, सुषमा के जीवन के 21 पड़ाव

पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज अब इस दुनिया में नहीं रहीं। सुषमा स्वराज के निधन की खबर से पूरा देश दुखी है। सुषमा ने अपनी जीवन यात्रा में तमाम ऐसे मुकाम हासिल किए जिन पर देश को हमेशा गर्व रहेगा। सियासी सफर में ऊंचाइयां चढ़ते हुए उन्होंने अपने निजी जीवन को भी बखूबी संजोया। आइए जानते हैं उनके जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव।

दिल्ली सरकार के बाद हरियाणा ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है।

स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, गृह मंत्री अमित शाह उनके निवास पर पहुंचे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आज के अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और वह सुषमा को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी सुषमा के घर पहुंच श्रद्धांजलि दी।

Delhi: Former Prime Minister Dr Manmohan Singh pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/SQrggyllgE

— ANI (@ANI) August 7, 2019

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, दिग्विजय सिंह भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। सुषमा के निधन के शोक में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में पार्टी का झंडा आधा झुका दिया गया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी साथ रहीं।

Delhi: Senior BJP leader LK Advani pays tributes to former EAM Sushma Swaraj at her residence. His daughter Pratibha Advani gets emotional as she meets #SushmaSwaraj‘s daughter, Bansuri. pic.twitter.com/3tfGAUL3I4

— ANI (@ANI) August 7, 2019

भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके निवास स्थान पर पहुंचे हैं। आडवाणी ने इससे पहले एक बयान जारी कर दुख व्यक्त किया था।

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव भावुक हो गए। सुषमा के पति स्वराज से मिलते वक्त वह अपने आंसू नहीं रोक पाए।

 

भावुक हो गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के घर पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने यहां सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल से मुलाकात की और संवेदना प्रकट की। इस दौरान सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन कर प्रधानमंत्री भावुक भी हो गए।

मुलायम ने दी श्रद्धांजलियूपी के पूर्व सीएम और सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के घर पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि दी।

Delhi: Samajwadi Party founder and former Uttar Pradesh CM, Mulayam Singh Yadav pays tribute to former External Affairs Minister Sushma Swaraj. pic.twitter.com/YZMo6OmyDI

— ANI (@ANI) August 7, 2019

Delhi: Lok Sabha Speaker Om Birla pays last respect to former External Affairs Minister & BJP leader #SushmaSwaraj, at her residence. She passed away last night due to cardiac arrest. pic.twitter.com/DTRJEBM4mC

— ANI (@ANI) August 7, 2019

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। अब से कुछ ही देर में पीएम मोदी भी पहुंचने वाले हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज को उनके घर पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। अब से कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।

Delhi: President Ram Nath Kovind pays last tribute to former External Affairs Minister & Bharatiya Janata Party leader #SushmaSwaraj, at her residence. pic.twitter.com/7IAj9WINol

— ANI (@ANI) August 7, 2019

लालकृष्ण आडवाणी ने बयान जारी कर जताया दुखभारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि सुषमा का जाना देश के लिए एक बड़ी क्षति है, साथ ही व्यक्तिगत तौर पर उनके लिए एक बड़ी क्षति है।

Senior BJP leader LK Advani: The nation has lost a remarkable leader. To me, it is an irreparable loss and I will miss Sushmaji’s presence immensely. May her soul rest in peace. My heartfelt condolences to Swaraj ji, Bansuri & all members of her family. Om Shanti. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/4FuLwWAgli

— ANI (@ANI) August 7, 2019

भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन, नेता कैलाश विजयवर्गीय, हेमा मालिनी, बाबा रामदेव भी सुषमा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे हैं।

Delhi: Yog guru Ramdev pays last tribute to former External Affairs Minister & BJP leader #SushmaSwaraj, at her residence. She passed away last night due to cardiac arrest. pic.twitter.com/ky2wTfsvhN

— ANI (@ANI) August 7, 2019

दिल्ली में दो दिन का शोकदिल्ली सरकार ने सुषमा स्वराज के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस निर्णय की घोषणा की।

नीतीश कुमार ने भी निधन पर जताया दुख-

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक सन्देश में कहा है कि सुषमा स्वराज एक प्रखर वक्ता, ओजस्वी एवं कुशल नेत्री के साथ-साथ विलक्षण प्रतिभा की धनी थी। देश हित एवं लोक-कल्याण के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए कार्यों को देश हमेशा याद रखेगा। अचानक उनके निधन की खबर मिलने से पूरा देश शोकाकूल है और व्यक्तिगत तौर पर हम काफी मर्माहत हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंची हैं।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य कई नेताओं ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

असंख्य महिला कार्यकर्ताओं की प्रेरणा दीदी का आकस्मिक निधन हम सबको स्तब्ध कर गया । आज उनके शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करती हूँ ।एक कार्यकर्ता के नाते महिला उत्थान के प्रति अगर हम अपना जीवन समर्पित करे तो वो दीदी के प्रति सच्ची श्रधांजलि होगी । pic.twitter.com/J7aJTCQtpm

— Smriti Z Irani (@smritiirani) August 7, 2019

असंख्य महिला कार्यकर्ताओं की प्रेरणा दीदी का आकस्मिक निधन हम सबको स्तब्ध कर गया । आज उनके शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करती हूँ ।एक कार्यकर्ता के नाते महिला उत्थान के प्रति अगर हम अपना जीवन समर्पित करे तो वो दीदी के प्रति सच्ची श्रधांजलि होगी ।

कुछ देर में सुषमा को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे राष्ट्रपतिसुषमा स्वराज के घर पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। अब से कुछ देर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह उनके घर श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने भी सुषमा स्वराज के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Delhi: TMC MP Derek O’Brien and Nobel Laureate Kailash Satyarthi pay last respect to former External Affairs Minister & BJP leader #SushmaSwaraj, at her residence. She passed away last night due to cardiac arrest. pic.twitter.com/wp6k7oeMV2

— ANI (@ANI) August 7, 2019

नेपाल के प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख…

बतौर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुनिया के बड़े नेताओं के साथ काम किया है। ऐसे में कई देशों के प्रमुख उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि दुख की इस घड़ी में वह भारत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

PM of Nepal, KP Sharma Oli: Deeply shocked to learn of the passing away of #SushmaSwaraj, a senior political leader of India&former External Affairs Minister. Heartfelt condolences&deepest sympathies to the Govt&people of India as well as to the bereaved family members.(file pic) pic.twitter.com/wrXnxuoAqN

— ANI (@ANI) August 7, 2019

भारतीय जनता पार्टी की सांसद रमा देवी सुषमा स्वराज को याद करते वक्त भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि वो धरती छोड़कर गई हैं, लेकिन किसी अच्छी जगह ही गई हैं।

रूस के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया गया है।

We express our sincere condolences to the people of #India on the premature passing away of the former FM of this friendly country @SushmaSwaraj. pic.twitter.com/RfDjVVyssK

— MFA Russia 🇷🇺 (@mfa_russia) August 6, 2019

सुषमा स्वराज: ट्विटर की सबसे चहेती भारतीय नेत्री, पर न कुछ फॉलो किया न LIKE

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है। मंगलवार रात को हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। बतौर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने काफी इज्जत कमाई, दुनिया में भारतीय मूल का कोई भी व्यक्ति अगर ट्वीट कर उनसे मदद मांगता तो वह तुरंत जवाब देतीं। ट्विटर पर इतना एक्टिव रहने के बावजूद सुषमा स्वराज ने कभी किसी को फॉलो नहीं किया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताया है. अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा कि भारत ने एक महान नेता को खो दिया. सुषमा जी का व्यक्तित्व काफी शानदार था.

India has lost a great leader. Sushma ji was a very warm and remarkable person. May her soul rest in peace.

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 7, 2019

बहनजी सुषमा प्रखर वक्ता थीं-

हामिद करजईअफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि बहनजी सुषमा प्रखर वक्ता थीं।

 

अफगानिस्तान ने कहा- सुषमा पक्के इरादों वाली नेता थींसुषमा के निधन पर अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी ने कहा कि सुषमा स्वराज भारत की पक्के इरादों वाली प्रतिनिधि थीं.

 

भारत के संबंध बेहतर करने में सुषमा का अहम योगदान- फ्रांसफ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जीग्लर ने सुषमा स्वराज के निधन पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस के रिश्तों को बेहतर करने में सुषमा का अहम योगदान रहा.

 

मालदीव के विदेश मंत्री ने व्यक्त किया शोकमालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहीद ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया.

शेख हसीना ने जताया दुखबांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वो बांग्लादेश की अच्छी दोस्त थीं.

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन,

देश की पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. दिल्ली के एम्स अस्पताल में सुषमा स्वराज ने अंतिम सांस ली.

मायावती ने भी दी श्रद्धांजलिबहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने भी नई दिल्ली में सुषमा स्वराज के आवास पर पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि दी. मायावती ने सुषमा के पति स्वराज कौल से मुलाकात भी की. उन्होंने कहा कि सुषमा जी के निधन से उन्हें काफी दुख पहुंचा है. वह एक शानदार नेता और प्रवक्ता थीं.

 

सुषमा स्वराज के अंतिम यात्रा कार्यक्रम…

जंतर-मंतर स्थित उनके निवास पर सुबह 8 से 10.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा.

 सुबह 12 से दोपहर 2.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा.

3 बजे लोधी रोड स्थित शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा

 

गांधी ने शोक व्यक्त किया, कहा- महान वक्ता थींकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है और कहा है कि वह एक बेहतरीन नेता, महान वक्ता थीं जिनकी दोस्ती पार्टी लाइन से आगे की थी.

पूरी दुनिया ने जताया दुखसुषमा के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तातां लग गया. रूस से लेकर पाकिस्तान तक कई देशों ने उनके निधन पर दुख जताया. वहीं, भारतीय दिग्गजों ने भी उनके निधन को अपूरणीय क्षति करार दिया.

 

से पहले सुषमा ने मोदी को दी थी बधाईसुषमा ने अपने अंतिम ट्वीट में कश्मीर पर सरकार के कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि वह इस दिन का पूरे जीवनभर इंतजार कर रही थीं. सुषमा ने तबीयत खराब होने के कारण पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था.

 

प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी. मोदी ने जताया दुखप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके कार्यकाल की तारीफ की.

पहुंचे राजनाथ और गडकरीजैसे ही सुषमा के निधन की खबर आई, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, प्रकाश जावडेकर और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा एम्स पहुंचे. उनके अलावा कई अन्य दिग्गज नेता भी एम्स पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की.

सुषमा का एम्स में निधनपूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात स्थित एम्स में निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. सुषमा को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ ही देर बार उनका निधन हो गया. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles