पाक मंत्री ने कबूली विफलता की बात, कहा पाक पर नही कर रहा कोई विश्वास

जम्मू-कश्मीर मामले में भारत पर लगातार आरोप लगाने वाला और धमकियां देने वाला पाकिस्तान पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ा हुआ है। हर जगह से मुह की खाने के बाद आखिरकार अब पाकिस्तान के मंत्री ने भी इस बात को कबूल कर लिया है, कि पाकिस्तान की बात को दुनिया में कोई सुन नहीं रहा है और जो सुन रहा है वो विश्वास नहीं कर रहा है। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री (गृह मंत्री) ब्रिगेडियर एजाज अहमद शाह ने एक इंटरव्यू में ऐसा कहा है।

एक इंटरव्यू में एजाज अहमद शाह ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर के मसले पर हमारी बात कहीं नहीं सुनी जा रही है। लोग हमारा विश्वास नहीं कर रहे हैं, हम कहते हैं कि भारत ने कश्मीर में कर्फ्यू लगाया है और वहां के मुस्लिम भाइयों के साथ जुल्म किया जा रहा है। लेकिन कोई हमारी बात मानने को तैयार नहीं है और हर कोई भारत की बात पर ही विश्वास कर रहा है और उसी का साथ दे रहा है।

पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि, आज हमारे देश की बात कोई सुनने के लिए तैयार नहीं हैं, कोई हमारी मदद करना नही चाहता है ये एक दिन का काम नहीं है, देश पर राज करने वालों ने छवि को बिगाड़ कर रख दिया है, अभी तक जिसने भी देश की सत्ता चलाई है वही पाकिस्तान की छवि बिगाड़ने का आरोपी है।

ब्रिगेडियर एजाज अहमद शाह ने पाकिस्तानी सरकार पर आरोप लगाते हुए यहां तक कहा कि कहा कि इसके लिए जनरल जिया उल हक, परवेज मुशर्रफ से लेकर इमरान खान तक हर सत्ताधारी जिम्मेदार है पाक कि छवि को बिगाड़ने में इन सब का हांथ है।

इतना ही नहीं इस इंटरव्यू में एजाज ने कहा कि हाफिज सईज को अब काबू में कर लेना चहिए। इमरान खान के मंत्री ने मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद को ‘साहेब’ कहकर बुलाया और कहा कि हाफिज सईद ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई काम नहीं किया है। हाफिज सईद को तो महज लड़ाई लड़ने के लिए खड़ा किया गया था।

हालांकि, पाकिस्तान के गृह मंत्री का बयान उस वक्त आया जब पाकिस्तान कश्मीर मसले को UNHRC, UN में लेकर गया और वहां से उसे बड़ा झटका लगा। पाकिस्तान ने भारत के द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध जताया और इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नियमों का उल्लंघन बताया।

आपको बतादें कि, भारत ने हर जगह इस मामले पर सबूत के साथ जवाब दिया है और इस मसले को भारत का आंतरिक मामला बताया है। UNHRC में भारत के खिलाफ बयान दे रहे पाकिस्तानी गृह मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी आखिरकार इस सच को कबूल लिया और उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत का राज्य बताया था।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles