4 से 15 नवंबर के बीच दिल्ली की सड़कों में फिर लौटेगा ऑड-ईवन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में एक बार फिर से गाड़ियों को लेकर ऑड-ईवन पॉलिसी लागू किए जाने का ऐलान किया है। यह नियम 4 से 15 नवंबर के बीच राजधानी में लागू होगी। सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नवंबर के महीने में दिल्ली के आस-पास के राज्यों में पराली जलाई जाती है, इस वजह से दिल्ली गैस चेंबर बन जाता है। इसलिए एक बार फिर ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू करने का फैसला किया गया है। केजरीवाल ने राजधानी को पलूशन फ्री करने के लिए 7 योजनाओं की घोषणा की।

बतादें कि इस योजना के तहत केजरीवाल ने प्रदूषण मुक्त दिवाली, ऑड-ईवन पॉलिसी, पलूशन मास्क का वितरण, पराली और कूड़े के जलाने पर रोक, हॉटस्पॉट ऐक्शन प्लान, डस्ट पलूशन कंट्रोल और दिल्ली ट्री चैलेंज प्रोग्राम्स की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि, हम प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र और पंजाब सरकार के साथ अपने स्तर पर लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकती है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले वर्षों में नवंबर के महीने में ऑड-ईवन को लागू करने से राज्य में प्रदूषण काफी कम हुआ है। दिल्ली एक ऐसा राज्य है जहां प्रदूषण 25 फीसदी कम हुआ है, सरकार की कोशिश है कि इसे और भी कम किया जाए।

पटाखा मुक्त दिवाली मनाने की अपील –

केजरीवाल ने कहा कि इसे लेकर हमने जनता से सुझाव मांगें और एक्सपर्ट्स से चर्चा की थी। दीवाली पर पटाखे की वजह से ज्यादा धुंआ होता है। पटाखे ना जलाएं, यह सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर भी है। दिल्ली के सीएम ने लोगों से पटाखा मुक्त दिवाली मनाने की भी अपील की। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार छोटी दिवाली पर एक लेजर शो का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम में पूरी दिल्ली एक साथ दिवाली मनाएगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘पराली प्रदूषण कम करने के कई फैसले लिए गए हैं। प्रदूषण पर लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में अभियान चलेगा। पेड़ लगाने के लिए भी लंबा अभियान चलेगा, जिसमें पेड़ों की होम डिलिवरी की जाएगी।’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लगभग 1200 ई-मेल और कई विशेषज्ञों से सलाह मशविरे के बाद सरकार ने दिल्ली के प्रदूषण से निपटने के लिए योजना बनाई है। दिल्ली सरकार सामूहिक तौर पर प्रदूषण-मुक्त दीवाली मनाएगी। नवंबर में फिर ऑड-ईवन योजना लागू होगी। दिल्ली सरकार अक्टूबर से लोगों को मुफ्त मास्क उपलब्ध कराएगी।

इलेक्ट्रिक वीइकल पॉलिसी होगी जल्द होगी लागू –

सीएम केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में जल्दी ही इलेक्ट्रिक वीइकल पॉलिसी को लागू किया जाएगा। यह देश की सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक वीइकल पॉलिसी होगी। जल्दी ही 1,000 इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा उतरने वाला है। इनके कामकाज और असर के अध्ययन के बाद इलेक्ट्रिक वीइकल्स को लेकर आगे फैसला लिया जाएगा।

स्टैंड पर चलेगा पता, कौन सी बस कब आएगी –

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बस के रूटों का रेशनलाइजेशन होगा यानी छोटी गलियों से बसें नहीं गुजरेंगी। आने वाले समय में सभी बस स्टैंड्स को बदला जाएगा और आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। स्टैंड पर आपको हर बस का अराइवल स्टेटस पता चल सकेगा। इससे बसों के इस्तेमाल में इजाफा हो सकेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles