64MP कैमरे वाला Realme XT लॉन्च, जानें कीमत और फ़ीचर्स के बारे में

चीन की कंपनी रियलमी ने अपना नया फोन Realme XT लॉन्च किया है। Realme XT की खास बात यह है कि इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला स्मार्टफोन है। Realme XT की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है।

चीन की कंपनी रियलमी ने त्योहारी मौसम में भारत में अपने 64MP कैमरे वाले Realme XT स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही यहां स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी भी दी गई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान की गई है। Realme XT के अलावा कंपनी ने Realme Buds Wireless हेडफोन और 10000mAh के रियलमी पावर बैंक को भी लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

Realme ने Realme XT को  4GGB/64GB, 6GB/64GB और 8GB/128GB वेरिएंट में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत क्रमशः 15,999 रुपये, 16,999 रुपये और 18,999 रुपये रखी है. इसकी बिक्री 16 सितम्बर से फ्लिपकार्ट पर होगी. वहीं कंपनी ने वायरलेस हेडफोन की कीमत 1,799 रुपये और पॉवर बैंक की कीमत 1,299 रुपये रखी है. साथ ही Realme ने जानकारी दी है की दिसंबर में Realme XT का 730G वर्ज़न उतारा जाएगा.

Realme XT के फुल स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले – वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले

प्रोसेसर – ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर

रैम –  4GB/6GB/8GB

स्टोरेज- 64GB/128GB

ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6

रियर कैमरा – क्वॉड कैमरा सेटअप, प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलाइजेशन के साथ 64-मेगापिक्सल सेंसर ISOCELL ब्राइट GW1 सेंसर, 8MP वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेफ्थ सेंसर

फ्रंट कैमरा- 16MP का सेल्फी कैमरा

बैटरी- 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh

कलर वेरिएंट- पर्ल ब्लू और पर्ल वाइट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles