मैं जैसा सोचता हूँ दुनिया वैसा नहीं सोचती, मेरे लिए ये एक सबक है: विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बड़ी बात कही है। कोहली ने भारत और दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच के ठीक एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि टीम इंडिया आने वाले सीरीजों में नए खिलाड़ियों को मौका देगी।

कप्तान विराट कोहली ने कहा, टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए आगामी कुछ सीरीज में टीम में नए खिलाड़ियों को शामिल होने का मौका दिया जाएगा। घरेलू मैच और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी भारतीय सीनियर टीम में मौका दिया जाएगा।

दरअसल, कोहली का पूरा ध्यान आगामी टी-20 विश्व कप पर है। इसके लिए वह एक बेहतर मैच खेलने वाली टीम तैयार कर रहे हैं। वहीं, जब विराट से एमएस धोनी के रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरे जहन में कुछ नहीं था यार। मैंने घर बैठे-बैठे फोटो शेयर कर दी और वो खबर बन गई। मेरे लिए ये एक सबक है। मैं जैसा सोचता, दुनिया वैसा नहीं सोचती।’

याद हो कि कोहली ने धोनी के साथ एक फोटो शेयर किया था। फोटो शेयर करते हुए उन्होने लिखा था, ‘मैं यह मैच कभी नहीं भूल सकता हूं। वह बेहद खास रात थी, जब इस इंसान ने मुझे फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया।’ इस फोटो में विराट घुटने पर बैठकर जश्न मना रहे हैं और धोनी उनकी ओर बढ़ रहे हैं।

आपको बता दें कि, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही टीम से सन्यास ले लिया है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी नजर नहीं आएंगे।

हालांकि, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर यानी रविवार से तीन टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दो अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles