पाकिस्तान की नई चाल, ‘ कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर भेज रहा मैसेज

मशहूर टेलीवीज़न शो कौन बनेगा करोड़पति पूरी दुनिया में लोकप्रिय शो माना जाता है। इस शो में कई गरीबों ने भी अपनी किश्मत को आजमाया है। लेकिन आपको बतादें कि, सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली है कि मशहूर टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की लोकप्रियता को खत्म करने के लिए पाकिस्तान में बैठे कुछ लोग फर्जी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत के खिलाफ नई-नई साजिशों में जुटा पाकिस्तान अब इसी शो को अपना हथियार बनाकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े लोगों को निशाना बना रहा है। इस बात का खुलासा रक्षा मंत्रालय ने किया है।

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 पर लिए गए भारत के फैसले के बाद से पाकिस्तान की ओर से शुरू हुआ फर्जी खबरें फैलाने का सिलसिला अब तक बंद नहीं हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के ऐसे 200 सैन्य अधिकारियों के फर्जी सोशल मीडिया हैंडल की पहचान की है, जिनके जरिये कश्मीर पर पाकिस्तान की मानसिकता के मुताबिक संदेश भेजे जा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर  से आर्टिकल 370 हटाने पर हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के हाथों बेइज्जत होने के बाद पड़ोसी पाकिस्तान हमारे देश के खिलाफ हर दिन नई साजिश और हथकंडे को अपनाने में जुटा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के ऐसे 200 सैन्य अधिकारियों के फर्जी सोशल मीडिया हैंडल की पहचान की है, जिनके जरिये कश्मीर पर पाकिस्तान की मानसिकता के मुताबिक संदेश भेजे जा रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान आधारित सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अमिताभ बच्चन के नाम पर कौन बनेगा करोड़पति टीम के रूप में खुद को प्रचारित कर भारत में गलत सूचनाओं का प्रसार कर रहे हैं।

इस मामले में रक्षा मंत्रालय ने एक दिशा-निर्देश जारी किया है जिसमें बताया गया है कि, पाकिस्तान का साइबर सेल टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की लोकप्रियता का लाभ उठाते हुए व्यक्तियों को व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल कर रहे हैं और नकली केबीसी संदेश भेज कर लोगों को फंसा रहे हैं।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि, पाकिस्तान के दो फोन नंबर लिखे हैं जो ऐसे ही व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन हैं। इन व्हाट्सप ग्रुप के माध्यम से वे भारत में लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे थे। रक्षा मंत्रालय की साइबर सेल ने लोगों को सलाह दी है कि जो भी इस तरह के किसी ग्रुप में शामिल हों, उसे तुरंत छोड़ दें। साथ ही यह सलाह भी दी गई है कि व्हाट्सऐप की सेटिंग कुछ इस तरह से कर लें जिससे वही व्यक्ति आपको किसी ग्रुप में जोड़ सके जिसका नंबर आपके फोन में सेव हो।

साइबर सेल ने लोगों को अपनी व्हाट्सएप सेटिंग्स को इस तरह से कॉन्फ़िगर करने की सलाह दी है कि केवल एक व्यक्ति जिसके संपर्क विवरण आपके फोन में सहेजे गए हैं, वह आपको निमंत्रण के बिना जोड़ सकता है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles