दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ राज्यों मंगलवार को दोपहर करीब 4.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के बाद लोगों में डर फैल गया लोग अपने-अपने दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ आदि क्षेत्रों में तेज झटके महसूस किए गए हैं। लोग भूकंप के झटके से बुरी तरह से डरे हुए हैं। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई है।
इसका केन्द्र पाकिस्तान के रावलपिंडी के पास बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के जाटलान इलाके में भूकंप का केंद्र था। यह जगह लाहौर से करीब से 117 किलोमीटर दूर था। हालांकि, अभि किसी भी प्रकार के जानमाल के हानि की जानकारी नही मिली है।
भूकंप के झटकों को हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर भी महसूस किया गया है। यह झटके पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, चंडीगढ़, गुरदासपुर में भी महसूस किए गए हैं। वहीं भूकंप के झटके हरियाणा गुरुग्राम में भी महसूस किए गए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और मेरठ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।