OnePlus 8 पंचहोल डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च, तस्वीरे जारी

OnePlus 7T हाल ही में लॉन्चिग के बाद अब OnePlus 8 को लान्च करने की तैयारी में कंपनी लगी है। कंपनी ने OnePlus 8 कथित तस्वीर जारी कर दी है। ये रेंडर्स है जिन्हें OneLeaks और CashKaro ने जारी किया है। ये देखने में OnePlus 7 Pro जैसा लग रहा है, लेकिन फर्क ये है कि इस बार इसमें पंचहोल डिस्प्ले दिया जा सकता है। दरसल इनके कलर में भी बदलाव है। OnePlus 7 Pro में दूसरे तरह का ब्लू था, लेकिन इसमें OnePlus 7T जैसा टच दिया गया है। डिस्प्ले के अपर लेफ्ट कॉर्नर में पंचहोल दिया गया है। गौरतलब है कि OnePlus 7 Pro में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया था।

Image result for OnePlus 8

इस बार कंपनी OnePlus 8 के साथ वायरलेस चार्जिंग और IP68 रेटिंग दे सकती है।  हालांकि कंपनी इससे पहले वायरलेस चार्जिंग न देने के पीछे कई दलील देती आई है, जिसमें एक कॉस्ट भी है। OnePlus 8 रेंडर्स में कैमरा मॉड्यूल OnePlus 7T जैसा राउंड नहीं है, बल्कि यहां OnePlus 7 Pro जैसा कैमरा सेटअप दिया गया है।

Image result for OnePlus 8

OnePlus 8 में भी ट्रिपल रियर कैमरे दिए जाने की उम्मीद है जो वर्टिकल लाइन में होंगे। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर दिया जाएगा। यही प्रोसेसर OnePlus 7T में भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है और डिस्प्ले कर्व्ड होगी जैसी OnePlus 7 Pro में देखने को मिली थी।

Image result for OnePlus 8

चूंकि कंपनी ने OnePlus 7T लॉन्च के साथ ही ये ऐलान कर दिया था कि कंपनी अब अपने सभी स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही डिस्प्ले देगी, इसलिए इसमें 90Hz से भी बेहतर रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिल सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles