बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई की हरियाली भरे क्षेत्र आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई का विरोध करने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया गया। शुक्रवार को हाईकोर्ट के फैसले के बाद आरे कॉलोनी में पेड़ काटने का काम शुरू हो गया। कई लोगो ने कटाई का विरोधप्रदर्शन जारी कर दिया। विरोध प्रदर्शन में उतरे लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने पेड़ काटना शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने मेट्रो रेल साइट पर जमकर नारेबाजी की। लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है। इस बीच पुलिस ने आरे की तरफ जाने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेड लगा दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, जिन 2600 से अधिक पेड़ों को काटा जाना है उनमें से 800 से ज्यादा पेड़ काटे जा चुके हैं। पेड़ की कटाई जल्दी हो जाए इसके लिए और भी मशीनें साइट पर मंगवाई गई हैं। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है। इलाके के 3 किलोमीटर के रेडियस में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद, पेड़ों की कटाई के खिलाफ आरे जंगलों में कल रात विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस के साथ लोगों की झड़प हुई, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने रिमांड में भी ले लिया। मीडिया को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई।
प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने और विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदर्शन स्थल पर पहुंची शिवसेना की उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया। उन्होंने ट्वीट कर आरे जाने की बात कही थी।
#WATCH: Shiv Sena leader Priyanka Chaturvedi was detained today following protests in #AareyForest. pic.twitter.com/o83M10tZre
— ANI (@ANI) October 5, 2019
वहीं कई मशहूर हस्तियों समेत शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने भी पेड़ों को काटे जाने का विरोध जताया है। आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर कहा कि, ‘केंद्र सरकार के जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अस्तित्व में आने या प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है, जब मुंबई मेट्रो के तृतीय परियोजना के तहत आरे कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र को नष्ट किया जा रहा है। मेट्रो द्वारा इसे अहंकार की लड़ाई बनाना केंद्र सरकार के उद्देश्य को नष्ट कर रही है।
Many environmentalists and even many local Shiv Sena members from the vicinity have tried stopping this. More so the increased police presence and the way this deforestation is happening, @MumbaiMetro3 is destroying everything India said at the UN @UNEnvironment @UN
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) October 4, 2019
स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने ट्वीटकर पर विरोध जताते हुए लिखा कि, “ऐसे समय में जब जलवायु संकट साफ नजर आ रहा है. महाराष्ट्र सरकार पेड़ गिराने पर जोर दे रही है. यह बहुत ही चिंताजनक बात है।” एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी ट्वीटकर विरोध जताया। शिवसेना नेता संजय राउत ने भी एक कार्टून ट्वीट कर विरोध जताया।