जम्मू-कश्मीर : घाटी के लोगों को बड़ी राहत,आज से मोबाइल सेवाएं शुरू

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से ही केन्द्र सरकार के निर्देशानुशार वहां पर मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई थीं। बहरहाल, कश्मीर में पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं शुरू कर दी गईं हैं। इसको लेकर सरकार ने कहा था कि पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं शनिवार को शुरू कर दी जाएंगी परन्तु आज से मोबाइल सेवाएं वहां बहाल कर दी गई हैं। केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के बाद मोबाइल सेवा पर प्रतिबंध लगा दिए गए थे। जिससे घाटी के लोगों को काफी दिक्कतें भी हुईं। घाटी का व्यापारी वर्ग इससे काफी जादा प्रभावित हुआ है।

बात चीत के दौरान घाटी के लोगों ने कहा है कि, मोबाइल सेवाएं शुरू करने के सरकार के इस कदम से लोगों को काफी राहत मिलेगी, खासकर व्यापार और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि केंद्र ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने की घोषणा के बाद 5 अगस्त से जम्मू-कश्मीर में मोबाइल सेवाओं पर रोक लगा दी थी।

आपको बता दें कि सरकार का कहना है कि, कुछ थानों को छोड़कर घाटी के 99 फीसदी इलाके में लोगों की आवाजाही पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं है। राज्य सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि जम्मू-कश्मीर में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। समीक्षा के बाद ही चरणवार पाबंदियां हटाई जा रही हैं।

उनका कहना है कि, अब बिना किसी रुकावट के पर्यटक कश्मीर आ सकते हैं। मोबाइल सेवा बहाल होने से पर्यटकों के साथ-साथ आम लोगों को भी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि कारोबारियों से लेकर उद्योगपतियों को आतंकियों और अलगाववादियों से डरने की जरूरत नहीं है। सभी अपने रूटीन कामकाज शुरू करें।

कंसल ने कहा कि दो माह से लगातार बॉर्डर पार से जम्मू कश्मीर में लोगों में डर पैदा करने और अशांति बनाए रखने की कोशिशें की जा रही हैं। आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के पास पुख्ता इनपुट हैं कि आतंकी राज्य में बड़े हमलों की साजिश रच रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles