मुंबई : देशद्रोह के आरोप में बंद शरजील इमाम कके समर्थन में नारेबाजी करने वाली युवती उर्वशी चूड़ावाला कानूनी कार्रवाई के बाद फरार हो गयी है। मुंबई पुलिस ने उसके खिलाफ भी देशद्रोह का मामला दर्ज किया है, और उसकी तलाश की जा रही है।
मुंबई के आजाद मैदान में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन में शरजील इमाम के पक्ष में नारेबाजी हुई थी। बताया जा रहा है कि करीब पचास लोगों ने आजादी के नाम पर शरजील के समर्थन में नारे लगाए थे, इनकी अगुवाई उर्वशी चूड़ावाला नाम की युवती कर रही थी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ मुंबई पुलिस ने उर्वशी समेत पचास लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज किया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि उर्वशी फरार हो गयी है।
Mumbai Police Sources:Urvashi Chudawala against whom an FIR was registered under sedition charges at Azad Maidan station,is untraceable.FIR was registered against her&50 others in connection with raising of slogans in support of Sharjeel Imam at Mumbai Pride Solidarity Gathering.
— ANI (@ANI) February 4, 2020
उल्लेखनीय है कि जेएनयू छात्र शरजील इमाम के एक के बाद एक कई आपत्तिजनक वीडियो सामने आये थे। जिनमें वो मुसलामानों को नार्थ ईस्ट खासकर आसाम को भारत से काटकर अलग करने के लिए भड़का रहा था। शरजील के खिलाफ उत्तर प्रदेश, आसाम और दिल्ली में मामले दर्ज किये गए और काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसको बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया था। देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होने के बाद शरजील भी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था। अब तक कि पूछताछ में शरजील के कई और खतरनाक इरादे सामने आये हैं, सोमवार को पुलिस ने उसके लैपटॉप से एक भड़काऊ अपील भरा एक नोट भी बरामद किया, मुसलामानों को भड़काने के लिए इसकी प्रतियां मस्जिदों के जरिये बांटी जा रही थीं।