ईडी का दावा फंडिंग के पीछे पीएफआई का हाथ, कांग्रेस-आप नेता संपर्क में

PFI फंडिंग को लेकर ED ने बड़ा खुलासा किया है..जिसके अनुसार दिल्ली PFI के अध्यक्ष मोहम्मद परवेज़ आलम  लगातार आम पार्टी के नेता संजय सिंह से जुड़ हुए थे..साथ ही संजय सिंह दिल्ली पीएफआई अध्यक्ष के साथ मीटिंग में भी हिस्सा ले चुके हैं…परवेज आलम लगातार फोन कॉल और व्हाट्सएप के जरिए संजय सिंह से जुड़े हुए थे…इतना ही नहीं मोहम्मद परवेज आलम कांग्रेस के कई नेताओं समेत उदित राज से भी जुड़े हुए थे और ये वही उदित राज हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी से टिकट न मिलने पर कांग्रेस का दामन था…

ईडी ने यह भी दावा किया है कि पीएफआई से संबंध रखने वाला मोहम्मद परवेज अहमद उदित राज सहित कई कांग्रेस नेताओं के संपर्क में था।

 

आप नेता संजय सिंह ने पीएफआई से जुड़े मोहम्मद परवेज से मिलने पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, ‘मैं हजारों लोगों से मिलता हूं। यदि ईडी या सीबीआई के पास मेरे खिलाफ कुछ है तो कार्रवाई करे।’ ईडी ने खुलासा किया है कि शाहीन बाग प्रदर्शन के पीछे पीएफआई नेता मोहम्मद परवेज का हाथ है। ईडी के अनुसार संजय लगातार परवेज के संपर्थ में थे।

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने PFI को बैन करने की मांग की है. इस बारे में यूपी सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा था. यूपी सरकार ने कहा था कि CAA के विरोध में राज्य में जिस तरह के हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए, उसके पीछे इस संगठन का हाथ बताया जा रहा है. प्रदेश के तत्कालीन डीजीपी ओपी सिंह ने भी कहा था कि राज्य के कई इलाकों में दंगा और तोड़फोड़ करने के आरोप में पीएफआई के 25 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles