नई दिल्ली- दिल्ली में चुनाव प्रचार का शोर अब थम चुका है। अब दिग्गज खुलेआम चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। अब सारे उम्मीद्वारों का घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगने का सिलसिला शुरू हो चुका है। लेकिन बात की जाए अगर सर्वे की तो सभी सर्वे बता रहे हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। हालांकि बीजेपी ने शाहीन बाग के मुद्दे को भुनाने की खूब कोशिश की लेकिन इतना नहीं कि वे दिल्ली में AAP को पछाड़ सके। लेकिन इसी बीच आज से बीजेपी के 240 सांसद मतदान के दिन तक झुग्गी बस्तियों में लोगों के साथ रहेंगे और उन पर जिम्मेदारी होगी कि वे बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाए
टाइम्स नाउ के सर्वे में बनी AAP की सरकार
अगर सर्वे की बात की जाए 11 फरवरी को जब वोटों की गिनती होगी तो ईवीएम से क्या निकलेगा। इस बीच न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के पोल में दावा किया गया है कि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी 54 से 60 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है।
ABP OPINION POLL के मुताबिक, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को कम से कम 42 औऱ अधिक से अधिक 56 सीटें मिल सकती है।बीजेपी को कम से कम 10 और अधिक से अधिक 24 सीट मिल सकती है। वहीं कांग्रेस को 0 से लेकर 4 सीट पर संतोष करना पड़ सकता है।