राहुल के डंडा मार बयान पर पीएम का जवाब- मेरे पास जनता का कवच
बोडो समुदाय और भारत क असम के कोकराझार पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने राहुल गांधी के डंडा मार वाले बयान पर जवाब दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि कभी-कभी लोग मुझे डंडे मारने की बात करते हैं।लेकिन जिस मोदी को इतनी बड़ी मात्रा में माताओं और बहनों का सुरक्षा कवच मिला हो, उस पर कितने भी डंडे गिर जाए, उसका कुछ नहीं होता
मोदी ने कहा, ‘’21वीं सदी का भारत अब ये दृढ़ निश्चय कर चुका है कि हमें अब अतीत की समस्याओं से उलझकर नहीं रहना है. आज देश मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों का समाधान चाहता है. बोडो टेरिटोरियल काउंसिल, असम सरकार और केंद्र सरकार, अब साथ मिलकर, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को नया आयाम देंगे. इससे असम भी सशक्त होगा और एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना भी और मजबूत होगी।’’
पीएम मोदी ने कहा, ‘’अब सरकार का प्रयास है कि असम अकॉर्ड की धारा-6 को भी जल्द से जल्द लागू किया जाए. मैं असम के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस मामले से जुड़ी कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद केंद्र सरकार और त्वरित गति से कार्रवाई करेगी. अकॉर्ड के तहत BTAD में आने वाले क्षेत्र की सीमा तय करने के लिए कमीशन भी बनाया जाएगा। इस क्षेत्र को 1500 करोड़ रुपये का स्पेशल डेवलपमेंट पैकेज मिलेगा, जिसका बहुत बड़ा लाभ कोकराझार, चिरांग, बक्सा और उदालगुड़ि जैसे जिलों को मिलेगा.’’
बता दें कि सीएए के विरोध में बड़े पैमाने पर हुए प्रदर्शनों के बाद मोदी का यह पूर्वोत्तर का पहला दौरा है. कुछ ही दिन पहले बोडो उग्रवादी समूहों और एक छात्र इकाई के साथ केंद्र सरकार ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। बोडो समझौते पर हस्ताक्षर का नतीजा बड़े उग्रवादी समूह नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के 1,500 से अधिक उग्रवादियों के हथियार डाल देने के रूप में निकला।