दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। दिल्ली की सियासत में अब हनुमान जी ने भी दस्तक दे दी है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को गंदा आदमी बताया है।
दरअसल अविंद केजरीवाल ने कल कनॉट प्लेस में हनुमान जी की पूजा की थी। जिस पर मनोज तिवारी ने सवाल उठाते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल पूजा करना गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतारकर, उसी हाथ से माला लेकर…क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं ना तो यही होता है।मैने पंडित जी को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोएं।
आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह ने मनोज तिवारी पर पलटवार करते हुए कहा क दिल्ली के मुख्यमंत्री को इतनी अछूत भावना से देखती है बीजेपी(BJP)? इससे ज्यादा गिरा हुआ और घटिया बयान हो ही नहीं सकता।अभी भी आफ उस युग में हैं जहां दलितों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाता था।श्री राम भी अब बीजेपी को नहीं बचा सकते।
साथ ही आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बीजेपी नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया. ये कैसी राजनीति है? इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल को गंदा आदमी कह दिया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राजधानी के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर पूजा अर्चना की थी. केजरीवाल ने ट्वीट किया, “सीपी में प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया. देश और दिल्ली की तरक्की के लिए प्रार्थना की. भगवान जी ने कहा, अच्छा काम कर रहे हो। इसी तरह लोगों की सेवा करते रहो. फल मुझ पर छोड़ दो। सब अच्छा होगा.”