गार्गी कॉलेज मामला- छात्राएं बैठीं धरने पर, लोकसभा में भी उठा मामला

दिल्ली के गार्गी कॉलेज में लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला बढ़ता जा रहा है. विरोध में कॉलेज की छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं. इस बीच दिल्ली महिला आयोग की एक टीम आज कैंपस पहुंची और छात्राओं से पूरे घटनाक्र की जानकारी ली. इसके साथ ही कांग्रेस ने यह मुद्दा लोकसभा में उठाया.

मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस के आला अफसर सोमवार सुबह कैंपस पहुंचे थे और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे थे. उस दौरान पुलिस का कहना था कि हमें अभी कोई शिकायत नहीं मिली है. दोपहर में कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छात्राओं से हुई बदसलूकी का मामला लोकसभा में भी उठाया गया। जिसे लेकर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार से सवाल पूछा। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि कॉलेज में घुसने वाले स्टूडेंट नहीं थे.

गार्गी कॉलेज में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गार्गी कॉलेज में हमारी बेटियों के साथ बद्सलूकी बेहद दुखद और निराशाजनक है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. दोषियों को पकड़ कर सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. और ये सुनिश्चित हो कि हमारे कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे सुरक्षित हों।

देखें- अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। हालांकि, पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर ये पूछने जा रही है कि जब वहां पर इतनी पुलिस तैनात थी तो इस तरह की वारदात कॉलेज में कैसे हो गई। इसी के साथ-साथ दिल्ली महिला आयोग गार्गी कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेशन को भी नोटिस इशू कर रहा है कि 4 दिन हो गए और अभी तक कॉलेज ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया। रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जांच के लिए एडिशनल डीसीपी साउथ गीतांजलि खंडेलवाल प्रिंसिपल के संपर्क में है, पुलिस ने कॉलेज की प्रिंसिपल से शिकायत मांगी है.

दरअसल शुक्रवार को गार्गी कॉलेज में एनुअल फेस्ट के दौरान कुछ दबंग घुस आए थे और उन दबंगों ने छात्राओं को घेरकर बदसलूकी की. कॉलेज प्रशासन पर भी मामले को रफा दफा करने की कोशिश के आरोप लग रहे हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles