Saturday, November 23, 2024

लखनऊ के कोर्ट में धमाका, कई वकील हुए घायल

यूपी की राजधानी लखनऊ के कोर्ट में बदमाशों ने बम से हमला कर दिया। बदमाशों के निशाने पर लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी थे, जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं बम फटने से कई वकील भी घायल हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई है।]

ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट का पार्टियों को निर्देश- बताएं, क्यों दिया क्रिमिनल को टिकट?

जिला सत्र न्यायालय के गेट नंबर तीन पर यह हमला किया गया है। पुलिस के मुताबिक एक बम फटा, जिसमें मौके पर मौजूद संजीव लोधी समेत कई वकील घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- गिलानी की सेहत को लेकर उड़ी अफवाह, बंद की गई इंटरनेट सेवाएं

बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद भी बदमाशों के हौसले राजधानी में बुलंद हैं। इस घटना को लेकर वकीलों में आक्रोश का माहौल है। मौके पर कई अधिकारी मौजूद हैं। पुलिस सीसीटीवी से संदिग्धों की पहचान कर रही है।

संजीव लोधी को मामूली चोट आई हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से धमकियां मिल रही थीं. इस हमले के बाद वकीलों ने प्रदर्शन किया और सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की. संजीव लोधी ने इस दौरान सुधीर यादव, अन्नू यादव समेत कई अन्य लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया.

बताया जा रहा है कि एक शिकायत को लेकर दो वकीलों के ग्रुप में विवाद था, जिसके कारण बवाल हुआ. इस मामले में जीतू यादव पर हमला करने का आरोप लगा है, यहां बम चलने के अलावा गोलीबारी भी हुई.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles