दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद पहली बार अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी बैठक थी, जो सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हुई. उन्होंने कहा, ‘हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. हम सहमत हुए कि दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को एक साथ काम करने की आवश्यकता है. हम साथ मिलकर काम करेंगे.’
Delhi CM Arvind Kejriwal, when asked if Home Minister Amit Shah and he discussed the matter of Shaheen Bagh during their meeting: There was no discussion on that. https://t.co/IerGZ6SKyW
— ANI (@ANI) February 19, 2020
एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि शाहीन बाग पर कोई बातचीत नहीं हुई.सीएम केजरीवाल ने कहा, ”आज दिल्ली सरकार के मंत्री, हेड ऑफ डिपार्टमेंट और सेक्रेट्री के साथ मीटिंग हुई जिसमें गारंटी कार्ड को किस तरह से लागू किया जा सकता है, उस पर विस्तार से चर्चा हुई. संबंधित विभागों को एक हफ्ते के अंदर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.”
बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) को दिल्ली में बड़ी जीत मिली है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में आप ने 62 पर जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी तमाम प्रयासों के बावजूद 8 सीटों पर ही अपना कब्जा जमा सकी. इसी महीने संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी. लेकिन जीत के बाद अरविंद केजरीवाल के तेवर बदले हुए दिखाई दिए. 16 फरवरी को रामलीला मैदान में अपने शपथ ग्रहण समारोह भाषण में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आशीर्वाद और सहयोग मांगा था. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में जीत के बाद शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी औपचारिक आमंत्रण भेजा था. हालांकि पहले से तय कार्यक्रमों की व्यस्तता के चलते पीएम मोदी उसमें नहीं पहुंच सके. लेकिन बाद में उन्होंने ट्वीट कर सीएम अरविंद केजरीवाल को बधाई दी थी.