यौन शोषण मामले के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई हैं। पीडिता का कहना है कि चिन्मयानंद की वजह से उसकी जान को खतरा है। पीड़िता की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। मामले की सुनवाई सोमवार को होगी।बता दें कि यौन शोषण के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 3 फरवरी को चिन्मयानंद को जमानत दे दी थी। रंगदारी मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद 11 दिसंबर को छात्रा को शाहजहांपुर जेल से रिहा कर दिया गया था।
देखें वीडियो: राजसत्ता एक्सप्रेस के संपादक पंकज शुक्ला का चिन्मयानंद मामले पर आंकलन
बता दें कि चिन्मयानंद को पिछले साल 20 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। चिन्मयानंद का न्यास शाहजहांपुर लॉ कॉलेज का संचालन करता है। उसी कॉलेज में पीड़िता पढ़ती थी। छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए चिन्मयानंद का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसके बाद उस छात्रा का कोई पता नहीं लग पाया था। शीर्ष अदालत ने इस मामले में दखल दिया था।
देखें वीडियो : क्या सिर्फ 25 लाख के लालच में फंस गए चिन्मयानंद !
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पर एसआईटी दुष्कर्म और रंगदारी मामले की जांच कर रही है। एशआईटी पीड़ित छात्रा और चिन्मयानंद दोनो के खिलाफ दर्ज मुकदमों में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।