सोनभद्र के साने से बदलेगी देश की तकदीर, गोल्ड रिज़र्व के मामले में अमेरिका को टक्कर देगा भारत

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की पहाड़ियों में तीन हज़ार टन से ज़्यादा सोने का भंडार मिलना बहुत बड़ी घटना है। जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया ने ने वहां की सोन पहाड़ी और आस पास के इलाके में तीन हज़ार टन से ज्यादा सोना ज़मीन के अंदर दबा पुष्टि की है। जो रिपोर्ट्स आ रही हैं, वो आपको भी दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर देंगी। बताया जा रहा है, सोन पहाड़ी इलाके में ट्रेन से भी लंबी तीन सौ टन सोने की एक अकेली चट्टान भी है। जिसकी लम्बाई एक किलोमीटर और चौड़ाई 18 मीटर बताई जा रही है। सोने का अकूत भण्डार मिलाने से देश भर में ख़ुशी की लहर है। तो, इसे देश को तेज़ी के साथ आगे ले जाने की ईश्वरीय मदद भी कहा जा सकता है। सभी जानते हैं कि प्राचीन भारत अपने वैभव को लेकर सोने की चिड़िया कहा जाता था। भारत अपनी अकूत धन संपदा के कारण ही विदेशी लुटेरों के निशाने पर आया, मुस्लिम लुटेरा महमूद गजनवी ने तो 17 बार आक्रमण करके भारत को लूटा, मुग़ल लुटेरे तैमूर लंग ने जमकर लूट की, बाद में उसका वंशज बाबर तो यहाँ का शासक ही बन बैठा।

देखें वीडियो- सोनभद्र की धरती ने उगला जहर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

बहरहाल, अब समझ लीजिए, भारत इतने सोने के साथ दुनिया में किस हैसियत पर पहुँच जाएगा। सोना एक ऐसी धातु है जिसे दुनिया के हर कोने में मान्यता है। जिस देश के पास गोल्ड रिज़र्व जितना ज्यादा होता है, वो आर्थिक रूप से उतना ही सुदृढ़ माना जाता है। हर देश के सेन्ट्रल बैंक अपनी हैसियत के मुताबिक़ दूसरे देशों से सोना खरीदते रहते हैं। फिलहाल दुनिया में सबसे ज्यादा सोने का भंडार अमेरिका के पास है. उसके पास 8,133 टन सोना है. जो उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 76.9% है. तो दूसरे स्थान पर जर्मनी है जिसके पास कुल 3366.8 टन सोना है. गोल्ड रिजर्व में तीसरे नंबर पर इटली का है. इटली के पास 2451.8 टन सोना है, इसके बाद फ्रांस और रूस का नंबर आता है , बात करें अपने देश भारत की तो वर्तमान में भारत के पास इन देशो के मुकाबले महज 626 टन का गोल्ड रिज़र्व है और सोनभद्र की पहाड़ियों पर मिला सोना इसका लगभग तीन गुना है। ज़ाहिर है, यह सोना हासिल होने के बाद भारत अमेरिका के बाद सीधे दूसरे नंबर पर आ जाएगा। जनरल डेस्क, राजसत्ता एक्सप्रेस।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles