Saturday, November 23, 2024

आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, बेटे और पत्नी समेत जेल

रामपुर– समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को 2 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया गया है। रामपुर एडीजी 6 अदालत में आजम खान अपने परिवार के साथ पेश हुए थे।

पिछले काफी समय से कोर्ट के बुलाने पर भी आजम खान हाजिर नहीं हो रहे थे। जिसके चलते कोर्ट ने आजम खान, बेटे अब्दुल्लाह और पत्नी तंजीम फातिमा के खिलाफ वारंट जारी किया था। अभी तक सपा सांसद आजम खान पर करीब 80 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।

देखें वीडियो- अभिनंदन की तरह वापस नहीं आ सके रतन लाल

पूरा मामला

मुकदमा विधायक अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ा है। बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने जनवरी 2019 में अब्दुल्ला पर धोखाधड़ी से दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने, इसके लिए आजम खान और उनकी पत्नी ने शपथपत्र देकर गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर लिखाई थी। पुलिस ने अप्रैल 2019 में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। तभी से अदालत में मुकदमा विचाराधीन है। सांसद आजम खान के खिलाफ अब तक करीब 80 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

कोर्ट परिसर में पुलिस बल तैनात

आजम खान अपने परिवार के साथ एडीजे 6 धीरेंद्र कुमार की अदालत में पेश हुए। बता दें कि न्यायालय ने इससे पहले आजम खान उनकी पत्नी विधायक तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को कई मामलों में अरेस्ट वारंट जारी किया था। रामपुर की विशेष अदालत ने आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह को 2 मार्च के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अदालत ने एक मामले में उनके घर की कुर्की के भी आदेश दिए थे।

आजम खान के अदालत में सरेंडर के दौरान कोर्ट में पेश होने के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्‍या में एसपी समर्थक भी वहां मौजूद रहे। इससे पहले अदालत में गैर हाजिर रहने पर विशेष न्यायधीश एडीजे 6 की कोर्ट ने सांसद आजम खान, विधायक तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ 18 दिसंबर को धारा-82 के तहत कुर्की नोटिस देने का आदेश दिया था। पुलिस ने उनके रामपुर स्थित आवास पर दबिश दी, नहीं मिलने पर उनके घर के बाहर धारा-82 के तहत पुलिस ने तीन कुर्की के नोटिस चस्पा कर दिए थे। इसके अलावा रिक्शे पर माइक रखकर आजम खान की संपत्ति कुर्की की घोषणा भी रामपुर में कराई गई थी। ढोलक पर मुनादी भी कराई गई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles