NSA अजीत डोभाल ने संभाला मोर्चा, किया हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

राजधानी दिल्ली हिंसा की आग में झुलस रही है। हिंसा के चलते कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी, तो वहीं कई लोग घायल हो गए। तो वहीं अब हिंसा रोकने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को दी गई है। जिसके बाद डोभाल नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के हिंसा वाली जगहों को दौरा करने पहुंचे। इससे पहले अजीत डोभाल मंगलवार रात हिंसा वाले क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे थे। जहां उनके साथ पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक भी मौजूद थे।

अजीत डोभाल ने आज सीलमपुर इलाके में डीसीपी ऑफिस जाने के बाद डोभाल फिर हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया. डोभाल ने मौजपुर, जाफराबाद, घोंडा का दौरा किया. वहीं इससे पहले भी जाफराबाद, सीलमपुर समेत नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों का डोभाल दौरा कर चुके हैं.

 

हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाज डोभाल ने कहा कि पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. उन्होंने कहा, ‘स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. लोग संतुष्ट हैं. मुझे कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर भरोसा है. पुलिस अपना काम कर रही है.’

 

इस दौरान डोभाल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनसे बातचीत भी की. लोगों से बातचीत करते हुए डोभाल ने कहा, ‘प्रेम की भावना बनाकर रखिए. हमारा एक देश है. हम सबको मिलकर रहना है. देश को मिलकर आगे बढ़ाना है.’

 

बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल पुलिस आयुक्त (सीपी) अमूल्य पटनायक के साथ रात 11 बजे हिंसाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचे। यहां पुलिस अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा करने के बाद जाफराबाद, कर्दमपुरी, कबीरनगर, भजनपुरा और चांदबाग सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। करीब डेढ़ बजे वह वापस चले गए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles