Saturday, November 23, 2024

इस बुजुर्ग विधायक को देखिए, कह उठेंगे काश सारे नेता ऐसे होते

इस दौर की राजनीति में जहां एक ओर नेताओं पर तरह-तरह के आरोप लगते ही रहते हैं, तो वहीं कुछ नेता ऐसे भी हैं जोकि अपनी सादगी और इमानदारी के लिए जाने जाते हैं। उन्हीं में से एक हैं आजमगढ़ के निजामाबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक आलम बदी। आलम बदी उत्तर प्रदेश की राजनीति में सादगी का पर्याय माने जाते हैं।

देखें वीडियो-  बच्चों के बीच जमीन पर बैठकर बच्चों को पढाते विधायक आलमबदी

उनकी सादगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे जमीन पर बैठकर स्कूली बच्चों को पढ़ा रहे हैं और उनकी कॉपियां चेक कर रहे हैं। वीडियो में आलम बदी बच्चों को कॉपी में सही जगह अपना नाम लिखने के लिए कह रहे हैं। बच्चों ने अपनी कॉपी में डेट नहीं डाली तो उन्हें कॉपी में डेट डालने को कह रहे हैं। एक बच्चे कॉपी देखकर आलमबदी बहोत खुश हुए, उन्होंने बच्चे से कहा कि तुम तो जादूगर हो, ऐसे ही पढ़ते रहो। विधायक आलमबदी बच्चों से कहते नजर आए, अपने मम्मी से कह देना कि विधायक जी हमारी खूब तारीफ कर रहे थे और हमे और पढ़ाओ। अगर न पढ़ाएं तो हमारे पास आ जाना हम पढ़ा देंगे।

आलमबदी की इस सादगी को खूब सराहा जा रहा है। आलमबदी निजामाबाद से विधायक हैं। वे टीनशेड के नीचे रहते हैं और अपनी पुरानी फर्नीचर की दुकान पर बैठते हैं। राजनीति में आने से पहले वे बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर थे। आलमबदी 1996 में पहली बार विधायक बने।2002 के चुनाव में भी विधायक बने लेकिन 2007 में इन्हें दूसरे नम्बर से संतोष करना पड़ा। 2012 में इन्होंने वापसी की और एक बार फिर विधायक चुने गए। 2017 के विधानसभा चुनाव में मोदी लहर को परास्त करते हुए उन्होंने जीत हासिल की थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles