Saturday, November 23, 2024

दिल्ली हिंसा के दो वीडियो आए सामने, इसी हिंसा में गई थी हेड कांस्टेबल रतन लाल की जान

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उपद्रवी पुलिस वालों पर पथराव करते साफ देखे जा सकते हैं। वीडिओ में बेकाबू भीड़ डीसीपी पर पथराव करती नजर आ रही है। हिंसा को लेकर दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिसे दिल्ली पुलिस ने भी सही ठहराया है। ये वीडियो 24 फरवरी का बताया जा रहा है। जिसमें भीड़ पुलिस पर पथराव करती दिख रही है। यह वीडियो चांदबाग का बताया जा रहा है।

बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया था। लेकिन पुलिस भीड़ पर काबू पाने में नाकाम रहे। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाले सड़क के बीच में लगे ग्रिल में फंस गए हैं और प्रदर्शनकारी उन पर पथराव कर रहे हैं। पुलिस वालों ने ग्रिल से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसी बीच डीसीपी(DCP) अमित शर्मा, एसीपी(ACP) अनुज कुमार और हेड कांस्टेबल रतनलाल ग्रिल औऱ भीड़ के बीच फंस गए। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई, लेकिन उसी वक्त किसी ने हेड़ कॉन्सटेबल रतन लाल को गोली मार दी और उनकी मौत हो गई।

दिल्ली हिंसा के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल और नए पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया था। दोनों ने शिव विहार समेत कई इलाकों को दौरा कर लोगों से बात की थी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) की परिक्षाएं भी हिंसा के दौरान प्रभावित हुई थी। पुलिस हिंसाग्रस्त इलाकों में गस्त कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles