कोरोना: लॉकडाउन के चलते पोस्टपोन हुए JNU और IIT एग्जाम

पूरे देश में लॉकडाउन होने की वजह से किसी तरह का एग्जाम करा पाना संभव नहीं है। ऐसे में HRD मिनिस्‍ट्री ने बहुत से एंट्रेंस एग्जाम पोस्टपोन कर दिए हैं।

किसी को नए कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस देना था, कोई एग्जाम पास करके डॉक्‍टरेट के लिए जाने वाला था। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण फिलहाल सभी तरह के एग्जाम टाल दिये गये हैं। देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कई प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, ‘‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक को विभिन्न परीक्षाओं के आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि स्थगित करने की सलाह दी गई है। इसके अंतर्गत JNU, UCG NET, IGNOU, ICAR, DU और प्रबंधन कोर्स की दाखिला परीक्षाएं शामिल हैं। इन सभी परीक्षाओं के लिए अंतिम तिथि एक महीना आगे बढ़ा दी गई है।’’

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार नीट परीक्षाएं भी स्थगित करने का निर्णय ले चुकी है। नीट परीक्षाओं के लिए एडमिशन कार्ड जारी किए जाने थे, लेकिन फिर मंत्रालय ने नीट परीक्षाएं स्थगित करने की सूचना जारी कर दी।

इसके साथ ही भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक IIT की प्रवेश परीक्षा को भी स्थगित किया है। इस परीक्षा का आयोजन दिल्ली आईआईटी के द्वारा किया जाता है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE-Advanced) 2020 को स्थगित करने की जानकारी दिल्ली आईआईटी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से दी। इस परीक्षा का आयोजन 17 मई, 2020 को होना था।

रिपोर्ट के मुताबिक देशभर के 23 आईआईटी स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए जेईई-एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आईआईटी में इंजीनियरिंग, विज्ञान या आर्किटेक्चर में स्नातक के पाठ्यक्रम में दाखिला दिया जाता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles