कोरोना: लॉकडाउन के बाद रेलवे का सफर नहीं होगा आसान

कोरोनावायरस के कहर के कारण 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन है। लॉकडाउन खुलेगा या नहीं, इन बातों का फिलहाल कोई जवाब नहीं। लेकिन, इतना तय है कि सबकुछ पहले जैसा नहीं रहेगा। हर जगह बदलाव देखने को मिलेगा और इन बदलावों में एक होगा रेलवे का सफर।

आप भी अगर लॉकडाउन के बाद सफर करने वाले हैं तो आपको बहुत सारे नियमों का पालन करना होगा। और हो सकता है कि आपको कई तरह के टेस्ट्स से भी गुजरना पड़े। आइए आपको बताते है, लॉकडाउन के बाद कैसी हो सकती है लाइफ

  • एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे फिलहाल आमदनी के बारे में नहीं बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के बारे में सोच रहा है। यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि कोरोना और ज़्यादा न फैले। लॉकडाउन के बाद सभी यात्रियों से अपील की जाएगी कि वे बिना मास्क सफर न करें, क्योंकि उनके स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है।

  • रेलवे का विचार है कि आरोग्य सेतु ऐप से यात्रियों के स्वास्थ्य को चेक किया जाए। और अगर कोई यात्री स्वस्थ नहीं पाया गया तो उसे ट्रेन में नहीं चढ़ने दिया जाएगा।
  • एयरपोर्ट की तरह हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जा सकती है।
  • लॉकडाउन खत्म होने के बाद रेलवे की प्राथमिकता में ऐसे रूट्स के लिए जगह नहीं होगी, जिसमें कोरोना के हटस्पॉट आते हों।

लॉकडाउन खुलने का यह मतलब नहीं कि अचानक सब सोशल डिस्टैंसिंग की जरूरत को भूल जाएं। रेलवे की कोशिश रहेगी कि स्टेशनों और प्लैटफॉर्म्स पर कम से कम लोग हों। ऐसे में अगर आप कहीं जा रहे हैं तो पहले चेक करें कि आपका जाना कितना जरूरी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles