केदार जाधव ने खुद को बताया धोनी का कर्जदार, बोले- माही भाई के कारण खेल सका इतने वनडे मैच

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क । भारतीय टीम के बल्लेबाज केदार जाधव ने ये माना है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कारण ही वो इतने अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेल सके हैं। जाधव ने कहा कि वो धोनी के कर्जदार हैं, उन्हीं की वजह से ही मैं कई अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेल सका।

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में जाधव ने कहा कि जब मैं बड़ा हो रहा था तो उस वक्त सचिन तेंदुलकर मेरे आदर्श हुआ करते थे। मुझे इस बात का काफी अफसोस भी है कि मैं अपने आदर्श के साथ नहीं खेल सका, लेकिन जब पंसदीदा क्रिकेटर की बात आती है तो जाहिर तौर पर मैं माही भाई का नाम लूंगा। जाधव बताते हैं कि माही भाई से मिलने के बाद ही उनके अलावा कोई पसंदीदा क्रिकेटर नहीं रहा।

जाधव ने बताया कि मैं अपने करियर में सिर्फ 8 या 10 वनडै मैच ही खेल पाता, लेकिन धोनी ने मेरा साथ दिया। धोनी के शांत स्वभाव का मुझ पर काफी असर रहा। कप्तान से इस तरह का समर्थन मिलना काफी बड़ी बात होती है।

बता दें कि 35 साल के जाधव ने भारतीय टीम के लिए 73 वनडे मैच खेले हैं। वनडे करियर में उन्होंने 2 सेंचुरी और 6 अर्धशतक की बदौलत 1389 रन बनाए हैं। इसके अलावा जाधव ने 79 टी-20 मैच में 1079 रन जोड़े हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles