नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के कहर से मध्य प्रदेश भी अछूता नहीं है। एमपी में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, कोरोना को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है। इस मुद्दे पर कांग्रेस और शिवराज सिंह एक-दूसरे पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। कांग्रेस के ‘शिवराज लाए कोरोना’ के जवाब में राज्य के मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है। शिवराज ने ट्वीट कर कहा आप राजनीति करिए, मैं काम करता रहूंगा। शिवराज ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
आप बस राजनीति करें…
में बस काम करता रहूँगा।
🙏🏽
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 16, 2020
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को एमपी कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में यदि शिवराज का कांग्रेस सरकार गिराने का मिशन नहीं होता, तो लॉकडाउन पहले ही लागू हो जाता और संक्रमण नहीं फैलता। एमपी कांग्रेस ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया था।
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1100 से अधिक हो गई है, जबकि इस बीमारी से अब तक 53 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली व तमिलनाडु के बाद चौथे नंबर पर है।