देहरादून, राजसत्ता ब्यूरो : कोरोना के कहर के चलते केदारनाथ धाम के कपाट अब 14 मई को और बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई को खुलेंगे। पहले ये क्रमश: 29 और 30 अप्रैल को खुलने वाले थे।
महाराष्ट्र से आये रावल क्वारंटीन में
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में कपाट खुलने की तिथि आगे बढ़ाने पर फैसला हुआ । दरअसल, कपाट खुलने के मौके पर रावल द्वारा पूजा-अर्चना की है परंपरा। रावल कपाट बंद होने के बाद महाराष्ट्र में रहते हैं, सरकार की विशेष अनुमति पर रावल वहां से उत्तराखंड तो पहुंच तो गए लेकिन नियमानुसार बाहर से यात्रा करके आये रावल को क्वारंटाइन किया गया है । ऐसी स्थिति में सरकार के पास कपाट खोलने की तिथि बढ़ाने के अलावा कोई चारा भी नहीं था। दोनों धामों के इतिहास में संभवत: यह पहला मौका है जब कि कपाट खोलने की तिथि आगे खिसकायी गई है। भगवान् शिव के धाम बदरीनाथ और केदारनाथ के कपाट खुलने का करोड़ों श्रृद्धालुओं को बेसब्री से इंतज़ार रहता है।